बेंगलुरु की बाइक कंपनी ने विदेशों में गाड़ दिए झंडे, UK के बाद अब जर्मनी में धमाकेदार एंट्री

बेंगलुरु की बाइक कंपनी ने विदेशों में गाड़ दिए झंडे, UK के बाद अब जर्मनी में धमाकेदार एंट्री


Last Updated:

बेंगलुरु की Ultraviolette कंपनी ने जर्मनी में अपना बिजनेस सेटअप कर लिया है. कंपनी ने F77 मॉडल को यूरोप में लॉन्च किया है. F77 Mach 2 भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक है.

हाइलाइट्स

  • Ultraviolette ने जर्मनी में बिजनेस सेटअप किया.
  • F77 Mach 2 भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक है.
  • कंपनी ने यूरोप में F77 के दो वेरिएंट लॉन्च किए.

नई दिल्ली. बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी Ultraviolette नई ऊंचाइयों को छू रही है, धीरे-धीरे लेकिन लगातार ग्लोबल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में अपने पंख फैला रही है. यूनाइटेड किंगडम में कदम रखने के बाद, बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माण स्टार्टअप ने जर्मनी में भी अपना बिजनेस सेटअप कर लिया है. हाल ही में जर्मनी में आयोजित एक इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
ये वीडियो कंपनी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट और इसके संस्थापक नारायण के हैंडल से साझा किए गए थे. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बर्लिन के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शोकेस Reload.Land 2025 में शूट किए गए थे. यह Ultraviolette की यूरोप में आधिकारिक एंट्री को दर्शाता है. कंपनी ने जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड और इटली में F77 की बिक्री को बढ़ाने के लिए वितरक Zero Center AG के साथ साझेदारी की है.





Source link