Last Updated:
Rajgarh Unique Wedding : मध्य प्रदेश के राजगढ़ ज़िले में शादी के फेरे होते ही दुल्हन टॉयलेट जाने का कहकर उठी और उसके पीछे-पीछे जब दूल्हा भी वहां पहुंचा, तो उसने जो नज़ारा देखा, वो चौंकाने वाला था. इस घटना ने न …और पढ़ें
एमपी के राजगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
हाइलाइट्स
- दुल्हन शादी के बाद टॉयलेट के बहाने फरार हुई.
- दूल्हे ने दो लाख रुपये नकद दिए थे.
- पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की.
राजगढ़ . मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने लोगों को न सिर्फ चौंकाया है, बल्कि ‘लुटेरी दुल्हन’ नाम के एक संगठित गिरोह की आशंका को भी मजबूत कर दिया है. 23 अप्रैल को अंजनीलाल मंदिर में हुई विधिवत शादी के चंद मिनट बाद ही दुल्हन ‘बाथरूम’ जाने का बहाना बनाकर फरार हो गई. शादी से पहले दो लाख रुपये नकद भी लिए गए थे. ब्यावरा के पास स्थित बांकपुरा निवासी रामगोपाल वर्मा की शादी भोपाल देहात की रहने वाली एक महिला दिव्या भावभानी से तय हुई थी. इस पूरे विवाह का आयोजन दो दलालों-गोकुल वर्मा और जमनालाल वर्मा ने करवाया था. लड़की का आधार कार्ड और फोटो दिखाकर भरोसा दिलाया गया, और दूल्हे पक्ष से दो लाख रुपये की मांग की गई, जो रामगोपाल ने जेवर बेचकर और उधार लेकर जुटाए थे.
इस मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि शादी की रस्मों के सभी वीडियो और फोटो मौजूद हैं. एक ओर दुल्हन को सिंदूर भरते और मंगलसूत्र पहनते हुए देखा जा सकता है, वहीं दूसरी ओर कुछ ही घंटों बाद उसी दुल्हन का कोई सुराग नहीं मिलता.
स्थानीय लोगों की नाराजगी: “पुलिस कर रही है ढील”
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अब नियमित हो गई हैं और पुलिस की सुस्त कार्रवाई से आरोपी बेखौफ होकर नए शिकार ढूंढते हैं. यदि समय रहते सख्त कार्रवाई होती, तो यह नेटवर्क अब तक उजागर हो गया होता.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें