मानसून में मच्छर, चींटियों और दीमकों से परेशान? अपनाएं ये 4 देसी उपाय और पाएं तुरंत राहत

मानसून में मच्छर, चींटियों और दीमकों से परेशान? अपनाएं ये 4 देसी उपाय और पाएं तुरंत राहत


खंडवा. जब बारिश की बूंदें धरती पर गिरती हैं, तो मौसम सुहाना हो जाता है, लेकिन साथ ही एक और मुसीबत भी धीरे-धीरे घर में दस्तक देने लगती है. कीड़े-मकोड़ों का आतंक. जी हां, मानसून का मौसम जहां हरियाली और ठंडी फिजाओं से मन को सुकून देता है, वहीं इसी मौसम में हवा में बढ़ी नमी की वजह से मच्छर, मक्खी, चींटी और तरह-तरह के कीट-पतंगे घरों में घुसने लगते हैं. इनमें से कई कीड़े न केवल परेशान करते हैं, बल्कि बीमारियों का कारण भी बनते हैं। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियां भी इन्हीं कीड़ों से फैलती हैं. अक्सर हम बाजार से तरह-तरह के केमिकल युक्त कीटनाशक लाकर इनसे छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इन रसायनों का अधिक इस्तेमाल खुद हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित होता है. ऐसे में अगर आप बिना किसी नुकसान के कीड़े-मकोड़ों को घर से दूर भगाना चाहते हैं,तो कुछ बेहद आसान, सस्ते और पूरी तरह नेचुरल उपाय आजमाकर देख सकते हैं, तो आइए जानते हैं ये 4 देसी नुस्खे जो मानसून में आपके बड़े काम आ सकते हैं.

1. नीम का तेल — कीड़े भगाने का सबसे सस्ता और असरदार हथियार
नीम को आयुर्वेद में हजारों सालों से औषधि माना गया है. उसी नीम से निकाला गया तेल कीड़ों के लिए किसी जहर से कम नहीं होता.
नीम के तेल में मौजूद तत्त्व मच्छरों, मक्खियों और तमाम छोटे कीटों को घर से दूर रखते हैं.

इस्तेमाल का तरीका भी बेहद आसान है-
करीब 8 से 10 बूंद नीम का तेल लें, इसे एक कप पानी में मिला लें। अब इस घोल को किसी स्प्रे बोतल में भर लें.
जहां भी मच्छरों या मक्खियों की आवाजाही ज्यादा हो — जैसे खिड़की, दरवाजे, बाथरूम या रसोई के कोने — वहां इस मिश्रण को छिड़क दें.
नीम का तेल पूरी तरह प्राकृतिक है, इसलिए इंसानों के लिए नुकसानदायक नहीं होता.

2. तुलसी का पौधा — घर को शुद्ध भी रखे और कीड़े भी भगाए

तुलसी केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है. इसमें ऐसे गुण होते हैं जो कीटों को खुद-ब-खुद घर से दूर भगा देते हैं.
मान्यता है कि तुलसी के आसपास मच्छर टिक ही नहीं पाते.

इसके दो तरीके हैं 
पहला तरीका है कि आप घर के हर प्रमुख हिस्से में तुलसी का पौधा लगाएं. खासकर खिड़की और दरवाजों के पास.दूसरा तरीका यह कि तुलसी की कुछ पत्तियों को पीसकर रस निकाल लें और इस रस को स्प्रे बोतल में भरकर घर में छिड़कें.
इससे ना केवल मच्छर भागते हैं, बल्कि घर का वातावरण भी शुद्ध होता है.

3. कपूर का धुआं — पुरानी लेकिन असरदार तकनीक

कपूर यानी कैम्पर का इस्तेमाल पुराने जमाने से ही किया जाता रहा है कपूर जलाने से जो धुआं निकलता है, वह मच्छरों और कई दूसरे कीड़ों को दूर भगाता है.

इस्तेमाल का तरीका सरल है
रोज रात को सोने से पहले एक कटोरी में कुछ कपूर के टुकड़े जलाएं. इसे उन कमरों में रखें जहां मच्छर ज्यादा हो जाते हैं.कपूर का धुआं स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक नहीं होता और इससे घर की हवा भी शुद्ध होती है.

4. लेमनग्रास का तेल — मच्छरों का दुश्मन, आपकी सुरक्षा का दोस्त
लेमनग्रास के पौधे से निकला तेल भी मच्छरों और अन्य कीड़ों के खिलाफ कारगर होता है. इसमें मौजूद गंध तत्व कीड़ों को घर के पास भटकने ही नहीं देते.

इस्तेमाल का तरीका
लेमनग्रास के तेल की कुछ बूंदें एक कप पानी में मिलाएं. इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर खिड़की-दरवाजों और कोनों में छिड़क दें.अगर आपके पास जगह हो तो घर में लेमनग्रास का पौधा भी जरूर लगाएं. इससे मच्छरों का असर खुद ही कम होने लगेगा.

सावधानी जरूरी है
हालांकि ये सारे उपाय प्राकृतिक हैं लेकिन फिर भी नीम का तेल और लेमनग्रास के तेल को सीधे त्वचा पर लगाने से बचें. साथ ही, स्प्रे करने के बाद कुछ देर के लिए दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें, ताकि असर अधिक देर तक बना रहे.



Source link