Sonam Raghuwanshi: राजा मर्डर केस में 10 रु के नोट से खुला राज, सोनम-राज नहीं इस नाम से सनसनी, जांच शुरू

Sonam Raghuwanshi: राजा मर्डर केस में 10 रु के नोट से खुला राज, सोनम-राज नहीं इस नाम से सनसनी, जांच शुरू


Last Updated:

Sonam Raghuwanshi : इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में हवाला लेन-देन के संकेत मिले हैं. मास्टरमाइंड राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी पर हवाला के पैसों का लेन-देन करने का आरोप है. इसकी जा…और पढ़ें

इंदौर के राजा सोनम केस में नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

हाइलाइट्स

  • राजा रघुवंशी हत्या मामले में हवाला लेन-देन के संकेत मिले.
  • राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी पर हवाला का आरोप.
  • ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच शुरू की.

मिथिलेश गुप्‍ता
इंदौर.
इंदौर के जाने-माने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी (29) की हत्या की जांच में नया मोड़ तब आया, जब सस्पेक्ट राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी के मोबाइल से हवाला लेन‑देन के संकेत मिले. इससे यह केस सिर्फ क्राइम स्टोरी नहीं रहा बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अपराध की दिशा में बढ़ गया है. उसके मोबाइल में कोडवर्ड्स, फटे नोट्स और हवाला ट्रांजैक्शन के सबूत मिले हैं. सूत्रों का दावा है कि राज कुशवाहा के मोबाइल में पुराने ₹10 के नोटों की तस्वीरें मिलीं, जो हवाला लेन‑देन में “प्रूफ” के रूप में इस्तेमाल होते हैं.

बताया जा रहा है कि पूछताछ में मास्‍टरमाइंड राज ने स्वीकार किया कि वह सोनम और गोविंद रघुवंशी के साथ हवाला के पैसों का लेन‑देन करता रहा है. आरोप अनुसार सोनम ने राज से ₹50,000 लेकर हत्यारों को शिलांग भेजने में मदद की, जिसे हवाला नेटवर्क के जरिए ट्रैस किया जा रहा है. आरोपी सोनम का भाई गोविंद ‘श्री बालाजी’ के नाम से कारोबार चला रहा है, जहां राज नौकरी करता था. इस कारोबार को हवाला का मुखौटा या सामना माना जा रहा है. सोनम और गोविंद ने गोपनीय बातें जितेंद्र रघुवंशी नाम के रिश्तेदार के लोकल खातों के माध्यम से की, जिसमें छह फ़िगर ट्रांजैक्शन हुआ—कुछ खाते तो ₹14 लाख तक के निकासी–जमा दिखा रहे हैं.

पुलिस से ईडी तक की राह तैयार
इंदौर क्राइम ब्रांच ने सभी हवाला-संबंधी दस्तावेज़ों, डिजिटल डेटा और नकद लेन‑देन की डिटेल ईडी को सौंप दी है. ED ने इस मामले में तुरंत ‘मनी लॉन्ड्रिंग एंगल’ की जांच शुरू करने की दिशा में कदम उठाए हैं. यह मामला मास्टरमाइंड से गोपनीयता तक पहुंचते हुए नया रूप लेता जा रहा है. पुलिस की शुरुआती जांच में सोनम को मास्टरमाइंड बताया गया था, लेकिन अब ED की जांच आर्थिक पक्ष की तह दिखा रही है. राजा की हत्या 23 मई को शिलॉन्ग स्थित वॉटरफॉल के पास हुई थी, और 2 जून को उसका शव एक गहरी खाई में मिला था. इसमें राहुल कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स (विशाल, आकाश, आनंद) सीधे शामिल बताए जा रहे हैं.

सोनम तो हत्‍या में शामिल थी, लेकिन उसका भाई गोविंद भी शक से बाहर नहीं 
भाई गोविंद ने सार्वजनिक रूप से बयान देते हुए कहा था कि मैं 100% निश्चित हूं कि सोनम ने इस हत्या की साजिश रची. राजा के परिवार ने सोनम और राज कुशवाह से नार्को‑टेस्ट कराने की मांग की है ताकि सच्चाई उजागर हो सके. इस मामले में कहा जा रहा है कि गोविंद ने बहुत तेजी से कारोबार बढ़ाया है; उसकी कमाई को लेकर शक जाहिर किया जा रहा है. ऐसी आशंका है कि वह हवाला के कारोबार में शामिल है और अपने कारोबार की आड़ में उसने अवैध लेनदेन किए हैं. पुलिस और ईडी इन तथ्‍यों की जांच कर रहे हैं.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

राजा मर्डर केस में 10 रु के नोट से खुला राज, सोनम-राज नहीं इस नाम से सनसनी



Source link