उठ गया पर्दा! दुनिया का पहला CNG स्कूटर तैयार, इंडिया में कब होगा लॉन्च?

उठ गया पर्दा! दुनिया का पहला CNG स्कूटर तैयार, इंडिया में कब होगा लॉन्च?


Last Updated:

TVS ने 2025 में दुनिया का पहला CNG स्कूटर प्रदर्शित किया था. TVS Jupiter CNG इस साल के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगा. इसकी कीमत 90,000 से 1.15 लाख रुपये होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

हाइलाइट्स

  • TVS Jupiter CNG 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगा.
  • इसकी कीमत 90,000 से 1.15 लाख रुपये होगी.
  • TVS Jupiter CNG में 1.4 किलोग्राम का CNG टैंक है.

नई दिल्ली. TVS ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो, 2025 में दुनिया का पहला CNG स्कूटर प्रदर्शित किया था. हालांकि, देश में कई खरीदार अभी भी TVS से यह सुनने का इंतजार कर रहे हैं कि यह स्कूटर कब लॉन्च किया जाएगा. अगर आप भी इस ब्रांड से कुछ सुनने का इंतजार कर रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए कुछ दिलचस्प खबर है! आइए जानते हैं TVS Jupiter CNG लॉन्च के बारे में.

कब होगा लॉन्च?
TVS इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में दुनिया का पहला CNG स्कूटर लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह दोपहिया निर्माता इस साल के त्योहारी सीजन में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा, जिसके बाद TVS Jupiter CNG लॉन्च किया जाएगा. कीमत की बात करें तो, हमें उम्मीद है कि नया CNG स्कूटर की कीमत मुंबई में ऑन-रोड 90,000 रुपये से 1.15 लाख रुपये के बीच होगी.

1.4 किलोग्राम का CNG टैंक यूनिट
हमने पहले ही इस फ्यूल एफिशिएंट स्कूटर की एक झलक ऑटो एक्सपो, 2025 में देखी थी. मुख्य आकर्षण 1.4 किलोग्राम का CNG टैंक यूनिट था जो इस मॉडल में लगाया गया था. इसके अलावा, इसमें 2-लीटर का पेट्रोल टैंक भी है. कुल रेंज की बात करें तो, TVS ने दावा किया है कि यह मॉडल पेट्रोल और CNG मिलाकर लगभग 226 किमी की रेंज देगा. Jupiter CNG में 124.8cc का इंजन है जो 7.1bhp और 9.4Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है.

लुक और डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो, इसमें पेट्रोल से चलने वाले Jupiter 125 के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. डिजाइन की तरह, इसमें फीचर्स, एर्गोनॉमिक्स और ब्रेक्स भी पेट्रोल वर्जन से लिए गए हैं. हालांकि, एक चीज जो आप नए Jupiter में मिस करेंगे वह है सीट के नीचे का स्टोरेज स्पेस, क्योंकि अब इसमें CNG टैंक है, आपको इस पर समझौता करना होगा.

homeauto

उठ गया पर्दा! दुनिया का पहला CNG स्कूटर तैयार, इंडिया में कब होगा लॉन्च?



Source link