किसान का पैसा होगा डबल! पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में लगाएं रकम, हर महीने होगी फिक्स इनकम

किसान का पैसा होगा डबल! पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में लगाएं रकम, हर महीने होगी फिक्स इनकम


Last Updated:

Post Ofiice Farmer Scheme: किसान डाकघर की इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. सिर्फ आधार, पैन और फोटो के साथ आसानी से खोलें खाता. जानें सेब

हाइलाइट्स

  • किसान विकास पत्र में 10 साल 4 महीने में पैसा डबल होगा
  • मंथली इनकम स्कीम में 7.4% सालाना ब्याज मिलेगा
  • टर्म डिपॉजिट योजना में एफडी से बेहतर ब्याज दर मिलेगी

Kissan News: देश के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बड़ी संख्या में परिवारों के लिए किसानी जीवन यापन का मुख्य साधन है. ऐसे में डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही कुछ खास योजनाएं किसानों के लिए न सिर्फ बचत का ज़रिया बन सकती हैं, बल्कि हर महीने की आमदनी का भरोसेमंद माध्यम भी बन रही हैं. ये योजनाएं देशभर खासी लोकप्रिय हो चुकी हैं.

मंथली इनकम स्कीम: हर महीने तय ब्याज की सुविधा
सतना डाक विभाग के सहायक अधीक्षक प्रमोद अग्निहोत्री ने लोकल 18 को बताया कि मंथली इनकम स्कीम (MIS) पोस्ट ऑफिस की सबसे भरोसेमंद योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत किसान अपने सीजनल इनकम यानी फसल बेचने के बाद मिलने वाली रकम को इस स्कीम में जमा कर सकते हैं. स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 7.4% सालाना ब्याज दर के हिसाब से हर महीने की निश्चित राशि सीधे बचत खाते में ट्रांसफर हो जाती है. इससे किसान महीनेभर का खर्च आसानी से चला सकते हैं.

टर्म डिपॉजिट योजना: एफडी से बेहतर ब्याज
इसके बाद आता है टर्म डिपॉजिट (TD), यह एक तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है, जो 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए है. अन्य एजेंसियों और बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस में ज्यादा ब्याज दर मिलती है. ये योजना किसानों के लिए सुरक्षित निवेश का विकल्प बन सकती है. खासकर तब जब उन्हें फसल बिक्री के बाद एकमुश्त बड़ी राशि प्राप्त होती है.

किसान विकास पत्र: पैसा डबल करने की गारंटी
पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय और पुरानी योजनाओं में से एक है किसान विकास पत्र (KVP). यह योजना विशेष रूप से किसानों को ध्यान में रखकर ही बनाई गई थी. इसके तहत किसान न्यूनतम ₹1,000 की राशि से लेकर अनलिमिटेड राशि तक निवेश कर सकते हैं. योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पैसा 10 वर्ष और 4 महीने में दोगुना हो जाता है. यह योजना लंबे समय तक सुरक्षित निवेश करने वाले किसानों के लिए एक शानदार विकल्प बनकर उभर रही है.

कैसे खोलें खाता, क्या चाहिए दस्तावेज़?
इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसान आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटोकॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर आवेदन कर सकते हैं. योजना के नाम बताकर एक पेज का फॉर्म भरें और जमा राशि की जानकारी दें. कुछ ही देर में खाते की पासबुक जारी कर दी जाती है.

यह भी पढ़ें: अबकी मॉनसून में मक्का बना देगा मालामाल! वैरायटी से लेकर बुवाई तक… किसान मान लें एक्सपर्ट की ये बात

homeagriculture

किसान का पैसा होगा डबल! पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में लगाएं रकम, हर महीने फायदा



Source link