नई दिल्ली. नई पीढ़ी की महिंद्रा बोलेरो 15 अगस्त, 2025 को लॉन्च होने वाली है. आधिकारिक अनावरण से पहले, इस नए मॉडल को कई बार भारी कैमोफ्लाज के साथ देखा गया है, जिससे कुछ दिलचस्प जानकारियाँ सामने आई हैं. हाल ही में आई स्पाई इमेज से कंफर्म होता है कि इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) होगा, जो SUV के लिए एक महत्वपूर्ण सेफ्टी अपग्रेड है. टेस्ट म्यूल के नए ORVMs में ADAS सूट के लिए कैमरे और सेंसर लगे हुए हैं.
नई महिंद्रा बोलेरो में संभवतः लेवल 2 ADAS मिलेगा, जैसा कि हमने XUV 3XO में देखा है. इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और अन्य फीचर्स शामिल हो सकते हैं. हालांकि, ADAS तकनीक को टॉप-एंड वेरिएंट्स के लिए आरक्षित किया जा सकता है.
थार-इंस्पायर्ड डिज़ाइन
जासूसी तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि नई बोलेरो में थार से प्रेरित गोलाकार LED हेडलैम्प्स होंगे. SUV अपने बॉक्सी और सीधी स्टांस को बनाए रखेगी और वर्तमान पीढ़ी से समानांतर चलने वाले स्लैट्स के साथ सिग्नेचर ग्रिल को स्पोर्ट करेगी. फ्रंट बम्पर और अलॉय व्हील्स में भी बदलाव हो सकते हैं. पीछे की तरफ, नई महिंद्रा बोलेरो में टेलगेट-माउंटेड स्पेयर टायर बना रहेगा.
ADAS सुरक्षा अपग्रेड के साथ, 2026 महिंद्रा बोलेरो के केबिन में भी महत्वपूर्ण अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. SUV में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट्स, रियर AC वेंट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और अन्य फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
नया प्लेटफॉर्म, वही इंजन
मौजूदा लैडर फ्रेम चेसिस को छोड़कर, नई महिंद्रा बोलेरो एक नए NFA (न्यू फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. हालांकि, इसके इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. SUV का नया मॉडल mHawk डीजल इंजन का उपयोग जारी रखेगा, जो 75PS की अधिकतम पावर और 210Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. ट्रांसमिशन की जिम्मेदारी वही 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स निभाएगा.महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पुष्टि की है कि नई पीढ़ी की बोलेरो और बोलेरो EV 2026 में आएंगी.