Last Updated:
Khategaon Police Viral Video: देवास के खातेगांव थाना परिसर में दिन में लाइट बंद कर सोते पाए गए पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओपी ने दी कार्रवाई की चेतावनी.
देवास वायरल वीडियो
हाइलाइट्स
- पुलिसकर्मी दिन में लाइट बंद कर सोते पाए गए.
- वीडियो वायरल होने पर एसडीओपी ने कार्रवाई की चेतावनी दी.
- जनता में पुलिस की गैर-जिम्मेदाराना हरकत से नाराजगी.
देवास: कानून की रक्षा का जिम्मा जिन कंधों पर होता है, अगर वही आंखें मूंद लें तो आम जनता खुद को कितना असहाय महसूस करती होगी इसका जीता-जागता उदाहरण हाल ही में खातेगांव थाना परिसर से सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिन के उजाले में थाना प्रभारी के केबिन में लाइट बंद कर दो पुलिसकर्मी बेफिक्र होकर सोते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों कर्मचारी ASI जगन्नाथ चावड़े और आरक्षक श्याम उपाध्याय थाने के ही हैं. जब कुछ स्थानीय लोग किसी शिकायत को लेकर थाने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जिम्मेदार अफसर सो रहे हैं. उन्होंने चुपके से यह दृश्य अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.
जनता परेशान, कानून सो रहा था
जब जनता को अपनी समस्याएं लेकर पुलिस के पास जाना पड़े और वहां सन्नाटा हो, तो भरोसा कैसे कायम रहेगा? इस घटना के बाद इलाके में नाराजगी की लहर फैल गई है. लोग पुलिस की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत से आहत हैं और सोशल मीडिया पर लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.