Last Updated:
Ladli Behna Yojana Online Apply: लाडली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ महिलाओं को 1551 करोड़ की 25वीं किस्त दी जाएगी. सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफर करेंगे.
लाडली बहन योजना.
हाइलाइट्स
- सीएम ने सिंगल क्लिक से 1551 करोड़ की 25वीं किस्त दी.
- लाडली बहना योजना से 1.27 करोड़ महिलाओं को लाभ.
- गैस सिलेंडर और पेंशन भी फ्री में मिलेगी.
भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार की बहुचर्चित लाडली बहना योजना के तहत सोमवार को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर के बरगी से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में राशि अंतरित करेंगे. इस अवसर पर लाडली बहनों को 25वीं किस्त प्रदान की जाएगी, जो कि राज्य की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और अहम कदम है.
इस योजना के अंतर्गत इस बार 1 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों को कुल 1551 करोड़ 44 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ हितग्राहियों को सीधे उनके खातों में प्रदान किया जाएगा.
सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 56 लाख 68 हजार हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपए, गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना के तहत 27 लाख बहनों को 39.4 करोड़ रुपए, और संबल योजना के तहत 6821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी.
विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन भी करेंगे. यह अवसर प्रदेश के लाखों नागरिकों के लिए आर्थिक राहत और प्रगति का प्रतीक बनने जा रहा है.
राज्य सरकार का उद्देश्य इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं, श्रमिकों और बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाना है. योजनाएं न सिर्फ राहत देती हैं बल्कि सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में मजबूत आधार भी बनाती हैं.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें