Last Updated:
Bhopal Top Governemnt Schools: भोपाल में बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल तो बहुत हैं, जिनके बारे में सब जानते हैं. लेकिन, क्या टॉप के सरकारी स्कूलों के बारे में पता है? यहां जानें
भोपाल के टॉप सरकारी स्कूल की लिस्ट में सबसे ऊपर शहर के शिवाजी नगर स्थित सुभाष एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम आता है. यहां से हर साल कई बच्चे टॉपर के रूप में जरूर निकलते हैं. पढ़ाई के साथ यहां सफलता का मंत्र भी मिल जाता है.

टॉप सरकारी स्कूल की लिस्ट में दूसरे नंबर पर नगर क्षेत्र में स्थित मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल है. यहां से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई मशहूर लोगों ने अपनी पढ़ाई पूरी की है. पढ़ाई के साथ यहां अन्य पाठ्यक्रम गतिविधियां भी करवाई जाती हैं.

शहर के रायसेन रोड आनंद नगर में स्थित शासकीय नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सरकारी स्कूल होने के बावजूद यहां पढ़ाई के साथ बच्चों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिल सकता है.

भोपाल के करोंद क्षेत्र में स्थित शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम भी शहर गेट टॉप सरकारी स्कूलों में आता है. यहां बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ आगे बढ़ाने की तैयारी करवाई जाती है.

भोपाल के टीटी नगर क्षेत्र में स्थित कमला नेहरू गर्ल्स शासकीय विद्यालय में छात्राओं को पढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है. यहां से हर साल बड़ी संख्या में छात्राएं टॉपर के रूप में निकलते हैं.