Corona Case Today: इंदौर में कोरोना फिर फैला रहा पांव! 8 नए केस से मचा हड़कंप, 64 होम आइसोलेट; कुल संक्रमित 112

Corona Case Today: इंदौर में कोरोना फिर फैला रहा पांव! 8 नए केस से मचा हड़कंप, 64 होम आइसोलेट; कुल संक्रमित 112


Last Updated:

MP Coronavirus Case Today: इंदौर में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं. इस साल अब तक कुल 112 लोग संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल 64 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं.

इंदौर में 8 नए कोरोना केस

हाइलाइट्स

  • इंदौर में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए.
  • फिलहाल 64 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
  • स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की अपील की.

MP Coronavirus Update: मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना बलास्ट देखने को मिलता है. इंदौर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर में कोरोना के आठ नए मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी मरीज इंदौर शहर के ही निवासी हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों की पहचान कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.

कुल 112 कोरोना पॉजिटिव मरीज
इन नए मामलों के साथ साल 2025 की शुरुआत से अब तक इंदौर में कुल 112 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. यह संख्या भले ही बड़ी न लगे, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, यह एक चेतावनी है कि संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है और हमें सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

फिलहाल इंदौर में कुल 64 मरीज सक्रिय हैं, जो कि होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. इन मरीजों में ज्यादातर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की लापरवाही न करें. हल्की सर्दी, खांसी या बुखार जैसी सामान्य लक्षणों को भी नजरअंदाज न करें और तुरंत जांच करवाएं. साथ ही, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने और हाथों की सफाई का ध्यान रखने की सलाह दी गई है.

जनता से यह भी अनुरोध किया गया है कि कोविड से जुड़ी किसी भी जानकारी या लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें, ताकि समय रहते उपचार शुरू किया जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

इंदौर में कोरोना फिर फैला रहा पांव! 8 नए केस से मचा हड़कंप, 64 होम आइसोलेट



Source link