Kia, Hyundai से Renault तक, इंडिया में लॉन्च होने है 3 नई 7 सीटर फैमिली कारें

Kia, Hyundai से Renault तक, इंडिया में लॉन्च होने है 3 नई 7 सीटर फैमिली कारें


Last Updated:

हुंडई, किया और रेनो जल्द ही भारतीय बाजार में 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में हैं. रेनो बोरियल 2026 में, किया MQ4i 2027 में और हुंडई पैलिसेड 2028 में आएगी.

हाइलाइट्स

  • रेनो बोरियल 2026 में भारत में लॉन्च होगी.
  • किआ MQ4i 2027 में भारतीय बाजार में आएगी.
  • हुंडई पैलिसेड 2028 में भारत में लॉन्च होगी.

नई दिल्ली. हाइब्रिड एसयूवी की मांग तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि भारतीय परिवार व्यावहारिक, ज्यादा स्पेसियस और माइलेज वाली मोबिलिटी सॉल्यूशंस की तलाश में हैं. अगर आप भी हाइब्रिड एसयूवी में अपग्रेड करने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ रोमांचक 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी बहुत जल्द आने वाली हैं. हुंडई, किया और रेनो जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में नए मॉडल्स के साथ एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होंगे. आइए, देखते हैं कि इन्हें इंतजार के लायक क्या बनाता है.

रेनो बोरियल
रेनो बोरियल, तीसरी पीढ़ी की डस्टर का 7-सीटर वर्जन, 10 जुलाई, 2025 को अपनी वैश्विक शुरुआत करने के लिए तैयार है. हालांकि, इसका भारत में लॉन्च 2026 में होने की संभावना है. यह 7-सीटर एसयूवी अपने प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन, डिजाइन एलिमेंट्स, फीचर्स और कंपोनेंट्स को 5-सीटर डस्टर के साथ साझा करेगी. इसके कई इंजन विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है, जिसमें पेट्रोल, माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी शामिल हैं. हाइब्रिड वर्जन में 108 बीएचपी, 1.6 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, 51 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर और 1.4 किलोवाट बैटरी पैक के साथ आने की संभावना है. इसका संयुक्त पावर आउटपुट लगभग 155 बीएचपी होगा.

किआ MQ4i
किआ MQ4i (कोडनेम) भारत में दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर की पहली पेट्रोल-हाइब्रिड मॉडल्स में से एक होगी. इसके 2027 में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी महिंद्रा XUV700, टाटा सफारी और अन्य आगामी हाइब्रिड थ्री-रो मॉडल्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी. MQ4i किया सोरेंटो पर आधारित होगी, जो पहले से ही वैश्विक बाजारों में 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप के साथ बिक्री पर है. भारत-स्पेक MQ4i के पावरट्रेन विवरण अभी तक सामने नहीं आए हैं. इसका निर्माण किया के अनंतपुर उत्पादन सुविधा में किया जाएगा.

हुंडई पैलिसेड
हुंडई इंडिया 2028 में अपने फ्लैगशिप ऑफरिंग को मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे हुंडई पैलिसेड कहा जाएगा, जो ग्लोबल मार्केट्स में 7 और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. यह हुंडई के नेक्स्ट-जनरेशन हाइब्रिड पावरट्रेन की शुरुआत करेगा, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 45 प्रतिशत बेहतर माइलेज और प्रदर्शन प्रदान करेगा. भारत में, पैलिसेड 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नेक्स्ट-जनरेशन हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश की जाएगी. एसयूवी V2L (व्हीकल-टू-लोड) चार्जिंग फंक्शनलिटीज के साथ आएगी.

homeauto

Kia, Hyundai से Renault तक, इंडिया में लॉन्च होने है 3 नई 7 सीटर फैमिली कारें



Source link