PHOTOS: सोशल मीडिया पर जमाना हो भौकाल तो बेस्ट हैं भोपाल के ये 5 कैफै, जानें..

PHOTOS: सोशल मीडिया पर जमाना हो भौकाल तो बेस्ट हैं भोपाल के ये 5 कैफै, जानें..


Last Updated:

भोपाल में कई खूबसूरत और आकर्षक कैफे व रेस्टोरेंट मौजूद है, जहां आपको शानदार व्यू के साथ जबरदस्त माहौल भी मिल जाएगा.

भोपाल के वंदे मातरम चौराहा, बिट्टन मार्केट स्थित द इवनिंग पोस्ट कैफे सोशल मीडिया के लिहाज से एक अच्छा विकल्प है. यहां चीज केक से लेकर हॉट चॉकलेट तक कई खाने के शानदार विकल्प के अलावा फोटो के शौकीन के लिए एक अच्छी जगह है.

Cafes of Bhopal, Bhopal Best Cafes, Bhopal Best Cafe,

मध्य प्रदेश के पहले अनिमे थीम बोल्ट कैफे में शानदार व्यंजन के साथ खूबसूरत व्यू भी देखने को मिल जाता है. यहां दोस्तों के साथ एक अच्छी शाम इंजॉय कर सकते हैं. साथ ही पुस्तक प्रेमियों के लिए यहां कई तरह की किताबें भी रखी गई है. यहां इंडियन से लेकर इटालियन चाइनीस तक सभी प्रकार के व्यंजन शामिल हैं.

Cafes of Bhopal, Bhopal Best Cafes, Bhopal Best Cafe, Cafe in Bhopal,

राजस्थानी भोपाल की प्राइम लोकेशन एमपी नगर में स्थित मिंटूस एक खूबसूरत और पॉकेट फ्रेंडली कैफे है. यहां ₹20 से मेनू की शुरुआत होती है, जिसमें ₹200 के अंदर सब कुछ मिल जाएगा. साथ ही यहां का एंबिएंस भी बेहद शानदार है.

Cafes of Bhopal, Bhopal Best Cafes, Bhopal Best Cafe, Cafe in Bhopal, Best Cafe for Social Media,

भोपाल का पहला बोहेमिया थीम रूफटॉप कैफे में हरियाली के साथ खास इंटीरियर का काम किया गया है. सोशल मीडिया के लिहाज से यह कैसे बहुत ही शानदार है, जहां खाने के भी कई सारे विकल्प मौजूद हैं.

Cafes of Bhopal, Bhopal Best Cafes, Bhopal Best Cafe,

शहर के केरवा डैम रोड पर स्थित लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक कैफे एंड रेस्टोरेंट एक शानदार विकल्प है. यहां सोशल मीडिया के लिए आपको नासिर पश्चिम तस्वीर मिल जाएगी, बल्कि खाने के लिए भी बहुत सारे विकल्प यहां मौजूद है.

homemadhya-pradesh

PHOTOS: सोशल मीडिया पर जमाना हो भौकाल तो बेस्ट हैं भोपाल के ये 5 कैफै, जानें..



Source link