India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए माहौल बन चुका है. भारत ने इंट्रास्क्वाड मुकाबला खेला, जिसमें टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एक्शन में नजर आए. बीसीसीआई ने बुमराह की बॉलिंग का वीडियो शेयर किया है. बुमराह अपनी ही टीम के स्टार बल्लेबाजों को अपनी बॉलिंग से परेशान करते दिखे. हालांकि, पूरी सीरीज में वह खेलते नजर नहीं आएंगे. वीडियो में आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर भी बॉलिंग करते दिखे.
प्रैक्टिस मैच खेल रही टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच में खुद को आजमा रही है. टीम इंडिया और इंडिया ए की बीच चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून को हेडिंग्ले में टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम के लिए इंग्लैंड दौरा अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. जसप्रीत बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे, हालांकि उनकी मौजूदगी गिल के लिए बेहद सहायक साबित होगी फिर बात चाहे प्रदर्शन की हो या फिर अनुभव की.
(@BCCI) June 15, 2025
IPL में शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में बुमराह ने इंजरी से वापसी की थी और बेहतरीन अंदाज में दिखे थे. उन्होंने टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कराने में बहुमूल्य योगदान दिया. अब वर्कलोड के चलते बुमराह इंग्लैंड दौरे पर जरूरी मुकाबलों के लिए उपलब्ध होंगे. बुमराह ने आईपीएल 12 मैच में 18 विकेट झटके थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस में भी बुमराह शानदार लय में दिखे. देखना दिलचस्प होगा कि वह किस अंदाज में इस सीरीज में दिखते हैं.
ये भी पढे़ं.. 19 साल में डेब्यू… अब मिडफील्ड के उस्ताद के नाम 400 इंटरनेशनल कैप, गुच्छों में जीते खिताब
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), जोश टंग, क्रिस वोक्स.