अनोखा शतक जड़कर बेन स्टोक्स रच देंगे इतिहास, दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं बना पाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

अनोखा शतक जड़कर बेन स्टोक्स रच देंगे इतिहास, दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं बना पाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. भारत को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 20 जून को लीड्स में होगी. टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स से होगा. बेन स्टोक्स दुनिया के किसी भी कोने में बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स 17 छक्के जड़ते ही इतिहास रच देंगे.

‘अनोखा शतक’ जड़कर बेन स्टोक्स रच देंगे इतिहास

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. बेन स्टोक्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में ‘अनोखा शतक’ लगाने के करीब खड़े हैं. बेन स्टोक्स अगर भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में 17 छक्के जड़ देते हैं, जो वह इतिहास रच देंगे. बेन स्टोक्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 100 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल बेन स्टोक्स के नाम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 83 छक्के उड़ाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं बना पाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

दुनिया का कोई भी क्रिकेटर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बना पाया है, ऐसे में बेन स्टोक्स के पास ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है. बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अभी तक 53 टेस्ट मैचों में 37.21 की औसत से 3312 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स ने इस दौरान 7 शतक और 17 अर्धशतक ठोके हैं. बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अभी तक 341 चौके और 83 छक्के जमाए हैं. बेन स्टोक्स का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हाईएस्ट स्कोर 176 रन है.

बेन स्टोक्स का अद्भुत रिकॉर्ड

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 111 टेस्ट मैचों में 35.41 की औसत से 6728 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 13 शतक और 35 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स का बेस्ट स्कोर 258 रन है. बेन स्टोक्स टेस्ट करियर में 1 बार दोहरा शतक ठोक चुके हैं. बेन स्टोक्स इसके अलावा 111 टेस्ट मैचों में 213 विकेट भी ले चुके हैं. बेन स्टोक्स से भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है.

आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर

बेन स्टोक्स स्पिन और तेज गेंदबाजों को बहुत अच्छी तरह से खेलने में माहिर हैं. आक्रामक बल्लेबाजी ही बेन स्टोक्स का सबसे बड़ा हथियार है, जिसे वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल करेंगे. बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ अभी तक 21 टेस्ट मैचों में 972 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. भारत के खिलाफ बेन स्टोक्स का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 128 रन है. बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 40 विकेट झटके हैं.



Source link