इस कार ने पंच और थार तक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा! फिर भी नहीं बन सकी नंबर 1

इस कार ने पंच और थार तक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा! फिर भी नहीं बन सकी नंबर 1


नई दिल्ली. भारतीय SUV बाजार में कड़े कॉम्पटिशन के बीच, महिंद्रा स्कॉर्पियो मई 2025 में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनकर उभरी. इस मजबूत SUV ने लोकप्रिय टाटा नेक्सॉन और पंच SUVs को पीछे छोड़ दिया. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो N + स्कॉर्पियो क्लासिक) की 14,401 यूनिट्स बेचीं, जबकि टाटा नेक्सॉन की कुल बिक्री 13,096 यूनिट्स रही.

दोनों SUVs ने इयर ऑन इयर बिक्री में क्रमशः 5 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की. हालांकि, उनकी मंथली सेल में काफी गिरावट आई. अप्रैल 2025 में, महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा नेक्सॉन की बिक्री क्रमशः 15,534 यूनिट्स और 15,457 यूनिट्स रही थी.

मॉडल सेल
मारुति ब्रेजा 15,566
हुंडई क्रेटा 14,860
महिंद्रा स्कॉर्पियो 14,401
मारुति फ्रोंक्स 13,584
टाटा पंच 13,133
टाटा नेक्सॉन 13,096
महिंद्रा थार 10,389
महिंद्रा बोलेरो 8,942
किआ सॉनेट 8,054
महिंद्रा XUV3XO 7,952
कीमतें और स्पेसिफिकेशन्स
स्कॉर्पियो 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन के साथ आती है, जो क्रमशः 203bhp के साथ 370Nm (MT)/380Nm (AT) और 132bhp के साथ 300Nm और 175bhp के साथ 370Nm (MT)/400Nm (AT) की पावर देती है. SUV की कीमतें वर्तमान में 13.99 लाख रुपये से 25.15 लाख रुपये के बीच हैं. नेक्सॉन दो इंजन विकल्पों के साथ आती है – 120bhp/170Nm, 1.2L टर्बो पेट्रोल और 115bhp/260Nm, 1.5L डीजल. सबकॉम्पैक्ट SUV की कीमतें बेस वेरिएंट के लिए 8 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड ट्रिम के लिए 15.60 लाख रुपये तक जाती हैं. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

मई 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 SUVs
मई 2025 में, शीर्ष दो स्थानों पर मारुति ब्रेज़ा और हुंडई क्रेटा का दबदबा बना रहा, जिनकी बिक्री क्रमशः 15,566 यूनिट्स और 14,860 यूनिट्स रही. मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स और टाटा की पंच क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं, जिनकी बिक्री क्रमशः 13,584 यूनिट्स और 13,133 यूनिट्स रही. पिछले महीने टाटा नेक्सॉन पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV थी, इसके बाद महिंद्रा थार (10,389 यूनिट्स), महिंद्रा बोलेरो (8,942 यूनिट्स), किया सोनेट (8,054 यूनिट्स), महिंद्रा XUV 3XO (7,952 यूनिट्स) और टोयोटा हाइराइडर (7,573 यूनिट्स) का स्थान रहा.



Source link