खरगोन में मंगलवार को हॉस्पिटल फीडर का मेंटेनेंस: सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक 30 से अधिक अस्पताल और कॉलोनियों में बिजली रहेगी बंद – Khargone News

खरगोन में मंगलवार को हॉस्पिटल फीडर का मेंटेनेंस:  सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक 30 से अधिक अस्पताल और कॉलोनियों में बिजली रहेगी बंद – Khargone News



खरगोन में मंगलवार को बिजली कंपनी 11केवी हॉस्पिटल फीडर का मेंटेनेंस कार्य करेगी। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान जिला अस्पताल सहित 30 से अधिक निजी अस्पताल और कई कॉलोनियां प्रभावित होंगी।

.

बिजली कंपनी के सहायक यंत्री डीएन मालवीया ने बताया कि यह कार्य बारिश पूर्व मेंटेनेंस के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती की अवधि में बदलाव हो सकता है।

ये क्षेत्र होंगे प्रभावित प्रभावित क्षेत्रों में नूतननगर, खंडवा रोड, विष्णुपुरी और गांवशिंदे कॉलोनी शामिल हैं। यातायात थाना क्षेत्र डीआरपी लाइन, श्रीजी कॉलोनी और सनावद रोड भी प्रभावित होंगे। RTO ऑफिस क्षेत्र, गायत्री मंदिर और सिटी बाजार में भी बिजली नहीं रहेगी।

ये अस्पताल होंगे प्रभावित अस्पतालों में जिला अस्पताल के अलावा रामश्री हॉस्पिटल, साईं समर्थ हॉस्पिटल और वीरमणि हॉस्पिटल प्रभावित होंगे। लक्ष्य हॉस्पिटल, सुंदर मां हॉस्पिटल और विजयलक्ष्मी हॉस्पिटल में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। शारदा हॉस्पिटल, सोना मां हॉस्पिटल और निदान जांच केंद्र भी इस कटौती से प्रभावित होंगे।



Source link