गंदी नाली से निकाले आम, बेचने के लिए वापस ठेले पर रख दिए, देखें Video

गंदी नाली से निकाले आम, बेचने के लिए वापस ठेले पर रख दिए, देखें Video


Last Updated:

Khandwa Viral Video: वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि फल बेचने वाला युवक नाली में गिरे हुए आमों को उठा रहा है और अपने ठेले पर रख रहा है. इसके बाद वह फल बेचने के लिए वहां से चला जाता है.

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर हर कोई फल खाना छोड़ देगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि खंडवा के मेन मार्केट में एक फल वाला गंदी नाली में से उठाकर फल अपने ठेले पर रख रहा है. किसी जागरूक नागरिक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया क्योंकि काफी संख्या में लोग अपनी दिनचर्या शुरू होने के साथ ही फल आदि का सेवन करते हैं.

खंडवा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आम बेचने वाले एक युवक द्वारा नाली के पानी में से आम के फलों को उठाया जा रहा है. दूर घर में बैठे हुए लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दरअसल खंडवा के बॉम्बे बाजार रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला की गली में किसी ने यह वीडियो बनाया है. इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आम बेचने वाला युवक सड़क किनारे की नाली में गिरे हुए आमों को उठा रहा है और अपने ठेले पर रख रहा है. वह इसके बाद फल बेचने के लिए रवाना हो जाता है. इसमें उसके साथ दो अन्य युवक भी दिखाई दे रहे हैं जोकि खड़े होकर उसका साथ दे रहे हैं.

बॉम्बे बाजार रोड पर लगाता है ठेला
बताया जा रहा है कि यह फल वाला रोज इस व्यस्ततम इलाके बॉम्बे बाजार रोड पर फल का ठेला लगाता है. नगर निगम की अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई के दौरान भागते हुए इस फल वाले के आम नीचे गिर गए थे लेकिन फल वाले ने नाली में गिरे हुए आम भी उठा लिए और अपने ठेले पर वापस रख लिए. इस दौरान पास ही के घर से किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स इस फल वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कुछ यूजर्स इसको लेकर तरह-तरह के मीम बना रहे हैं. वो कह रहे हैं कि अब कोई भी चीज शुद्ध नहीं बची है. उपवास में और त्योहारों पर फल खाने से बचें क्योंकि कुछ भी हो सकता है.

homemadhya-pradesh

गंदी नाली से निकाले आम, बेचने के लिए वापस ठेले पर रख दिए, देखें Video



Source link