छतरपुर में सागर लोकायुक्त टीम ने सोमवार को एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी श्यामलाल अहिरवार वसीयत का नामांतरण करने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। फरियादी पुष्पेंद्र अहिरवार ने 6 जून को लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। उ
.
पटवारी श्यामलाल अहिरवार को रिश्वत लेते हुए सागर लोगायुक्त ने गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त निरीक्षक रणजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। पटवारी को उसके देरी रोड स्थित कृष्ण कॉलोनी के निवास से गिरफ्तार किया गया। वह बचे हुए 4 हजार रुपए लेते समय पकड़ा गया। पटवारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।