India vs England Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून को लीड्स में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. टीम इंडिया इस सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र में अपने अभियान की शुरुआत भी करेगी. लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 चुनने को लेकर टीम मैनेजमेंट माथापच्ची कर रही है. मैच से ठीक पहले ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी अपनी दावेदारी ठोक दी है.
मजबूत बॉलिंग लाइन-अप को धोया
शार्दुल ने हाल ही में हुए इंट्रा-स्क्वाड मैच में इंडिया ‘ए’ के लिए खेलते हुए नाबाद 122 रन की शानदार पारी खेली. यह शतक उन्होंने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज जैसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने लगाया. इससे उन्होंने अपनी बल्लेबाजी क्षमता से सभी को प्रभावित किया. प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर के स्थान के लिए शार्दुल और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है. ऐसे में शार्दुल के लिए यह पारी बेहद महत्वपूर्ण थी. उन्होंने पिछली बार 2023 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था.
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में बरसे थे बाउंसर…अंग्रेजों की नींद उड़ाने वाला बॉलर, धोनी के ‘ट्रम्प कार्ड’ ने यूं पलट दी थी बाजी
अच्छे फॉर्म में नहीं नीतीश कुमार रेड्डी
शार्दुल अगर लीड्स में खेलते हैं तो नीतीश को बाहर बैठना पड़ेगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न में यादगार शतक लगाया था. उसके बाद उनकी चर्चा हर तरफ होने लगी थी. हालांकि, हालिया कुछ समय से उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है. वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने चार पारियों में 7, 51*, 34 और 42 का स्कोर बनाया था.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में दोहरा शतक लगा सकते हैं 3 भारतीय स्टार, गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर
इंग्लैंड में खेल चुके हैं शार्दुल
शार्दुल की बात करें तो उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है. 33 साल के इस ऑलराउंडर ने भारत के लिए अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 331 रन बनाने के साथ-साथ 31 विकेट भी झटके हैं. इंग्लैंड में उन्होंने तीन टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 8 विकेट झटके हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो 5 पारियों में 122 रन बनाए हैं. उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं.