दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत: मंडला में एक ने अस्पताल में दम तोड़ा; 1 गंभीर हालत में भर्ती – Mandla News

दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत:  मंडला में एक ने अस्पताल में दम तोड़ा; 1 गंभीर हालत में भर्ती – Mandla News


मंडला जिले में सोमवार देर शाम तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया। मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च

.

ये घटना मोहगांव थाना क्षेत्र उरी गांव की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

हादसे में दो युवकों की मौत

पहली बाइक पर सचिन नंदा और यादवेंद्र नंदा निवासी ऊरी थे। घटना में सचिन को गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल यादवेंद्र नंदा को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव से जिला चिकित्सालय मंडला रेफर किया गया है।

वही दूसरी बाइक सवार आकाश परते पिता मुकेश परते निवासी मोहगांव विकास खंड सिंगापुर उमरिया की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई।



Source link