पहले बच्चे को दिया जन्म, फिर कोरोना ने ली महिला की जान… जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कोविड के नए वेरिएंट का कहर

पहले बच्चे को दिया जन्म, फिर कोरोना ने ली महिला की जान… जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कोविड के नए वेरिएंट का कहर


Last Updated:

Jabalpur Corona Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक गर्भवती महिला की कोविड-19 से मौत हो गई, जो प्रदेश में इस साल की चौथी मौत है. महिला ने शुक्रवार को सिजेरियन ऑपरेशन के बाद शनिवार को कोविड टेस्ट कराया, जिसमें वह…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में गर्भवती महिला की कोविड से मौत.
  • महिला का सिजेरियन ऑपरेशन के बाद कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया.
  • मध्य प्रदेश में इस साल कोविड से चौथी मौत.

जबलपुर. मध्यप्रदेश में कोरोना का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. इंदौर, रतलाम और खरगोन के बाद अब जबलपुर में कोरोना से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. गर्भवती महिला की मौत के बाद प्रदेश में यह चौथी मौत है. इस मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप सा मच गया है.

हैरान करने वाली बात यह है चारों मौतें प्रदेश में सप्ताह भर में देखने को मिली है. स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ संजय मिश्रा ने बताया 21 वर्ष की महिला मंडला के नारायणगंज की है, जो डिलीवरी के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज आई हुई थी, जिनका सिजेरियन ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद महिला अपना ऑक्सीजन लेवल मेंटेन नहीं कर पा रही थी. महिला को आईसीयू वार्ड में रखा गया था.

आईसीयू वार्ड में महिला ने तोड़ा दम
आईसीयू वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान महिला का तत्काल ही कॉविड टेस्ट कराया गया, जहां महिला का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था. टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद महिला को तुरंत ही आइसोलेशन के लिए मेडिसिन आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया महिला को बीते 3 साल से सांस लेने में भी दिक्कत होती थी, जो थोड़ी देर चलने के बाद हांफने भी लगती थी.

अब तक लिए जा चुके जबलपुर में 79 सेंपल
जबलपुर में अभी तक 79 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं. जिसमें तीन लोगों कोरोना पॉजिटिव थे. जहां 80 वर्षीय बुजुर्ग कटनी से जबलपुर इलाज कराने हुए आए थे. जिनका हार्ट का इलाज होना था. कॉविड पॉजिटिव होने के कारण उन्हें आइसोलेट किया गया था. जो वर्तमान में स्वस्थ हैं और डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसी तरह दूसरे मरीज 32 वर्षीय मदन महल के थे. जो मेडिकल में भर्ती थे. जो 5 दिन का ट्रीटमेंट लेकर स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि तीसरा मरीज मंडला के नारायणगंज की गर्भवती महिला थी. जिन्होंने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया.

MP में 134 एक्टिव केस, 4 मौतें
मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित की संख्या 200 के करीब पहुंच गई है. जिसमें से फिलहाल 134 एक्टिव केस हैं. वही चार लोग अभी तक अपना दम तोड़ चुके हैं. आईसीएमआर के अनुसार भारत में कोविड-19 के चार नए वेरिएंट मिले हैं.  जिसमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के शामिल है. भारत में कोविड का JN.1 वेरिएंट सबसे आम है. टेस्टिंग में आधे से ज्यादा सैंपल में यह वेरिएंट मिल रहा है. यह वेरिएंट इम्यूनिटी को कमजोर करता है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

पहले बच्चे को दिया जन्म, फिर कोरोना ने ली महिला की जान… नए वेरिएंट का कहर



Source link