बारिश में पुलिया के ब्रिज पर भरा पानी: 1 घंटे तक गांव नहीं जा पाए वाहन; सड़क पर जमा हुई झाड़ियों को ग्रामीणों ने हटाया – Khargone News

बारिश में पुलिया के ब्रिज पर भरा पानी:  1 घंटे तक गांव नहीं जा पाए वाहन; सड़क पर जमा हुई झाड़ियों को ग्रामीणों ने हटाया – Khargone News


खरगोन में मंगलवार शाम धूलकोट क्षेत्र में तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। करीब एक घंटे तक हुई बारिश से पहाड़ी इलाकों में पानी भर गया और नाले-नदियां उफान पर आ गईं। सुखपुरी का नाला उफनने से पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा। बावजूद इसके, लोग जान ज

.

बारिश के चलते करीब एक घंटे तक आवाजाही पूरी तरह बंद रही। पुलिया पर तेज बहाव के बावजूद लोग मजबूरी में उसे पार करते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि यह हर साल का नजारा है। थोड़ी सी बारिश में पुलिया डूब जाती है और गांव का संपर्क मुख्य सड़क से कट जाता है।

स्थानीय निवासी लंबे समय से यहां बड़ी पुलिया बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को होती है। आपात स्थिति में अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र में करीब आधा इंच (12.7 मिमी) बारिश दर्ज की गई। पिछले साल 15 जून तक 25 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस बार अब तक 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 825 मिमी है।

हर साल हो रही इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्थायी समाधान के लिए बड़ी पुल का निर्माण कराया जाए, जिससे बरसात के दिनों में आवाजाही सुचारू बनी रहे।



Source link