बियर बोतल फोड़कर युवक पर हमला, पेट में चोट आई: छिंदवाड़ा में शराब दुकान के पास मारपीट; दो लोगों पर एफआईआर, दोनों फरार – Chhindwara News

बियर बोतल फोड़कर युवक पर हमला, पेट में चोट आई:  छिंदवाड़ा में शराब दुकान के पास मारपीट; दो लोगों पर एफआईआर, दोनों फरार – Chhindwara News


छिंदवाड़ा के गुरैया बायपास पर रोहना मार्ग के पास मंगलवार शाम एक युवक पर दो लोगों ने मिलकर बीयर की बोतल से हमला कर दिया। विवाद के दौरान आरोपियों ने बोतल फोड़ी और युवक के पेट पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक ने देहात थाना पहुंचकर शिकायत

.

थाना देहात प्रभारी निरीक्षक जीएस राजपूत ने बताया कि पीड़ित अंकुश पिता करण लाखन (21) शराब दुकान के पास खड़ा था। तभी आरोपी परमानंद (50) और शुभम उर्फ टकलू (25) वहां पहुंचे और अंकुश से कहासुनी करने लगे। देखते ही देखते बात बढ़ गई और आरोपियों ने पास में पड़ी बियर की बोतल उठाकर फोड़ दी और उसे युवक के पेट में मार दिया।

हमले में अंकुश घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि

आरोपी शुभम उर्फ टकलू के खिलाफ देहात थाना क्षेत्र में पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

QuoteImage



Source link