चौहान और वर्मा ट्रेवल्स की बस के तोड़े कांच।
सीहोर में भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर यात्री बसों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। पहली घटना कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज के पास हुई, जहां एक युवक चलती बस से कूदने की कोशिश कर रहा था। चालक ने बस रोकी तो उसने पत्थर मारकर कांच
.
बस चालक वाहन को लेकर अमलाहा चौकी पहुंचा, जहां लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि आरोपी अपने चाचा-चाची के साथ इंदौर से भोपाल जा रही बस में सवार था।
वर्मा ट्रेवल्स में महिला यात्री से छेड़छाड़ की घटना के बाद कांच तोड़ने का आरोप।

आरोपी की भीड़ ने की पिटाई।
दूसरी घटना में महिला से छेड़छाड़ का आरोप इछावर जोड़ पर वर्मा ट्रेवल्स की बस में तोड़फोड़ की गई। बताया जा रहा है कि बस में किसी महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी, जिसके बाद बस के कांच तोड़ दिए गए। आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है।
15 दिन पहले भी हुई थी घटना 31 मई को क्रीसेंट चौराहा पर मुकेश वैरागी समेत तीन युवकों ने एक बस के चालक और कंडक्टर से मारपीट कर पैसे और बस की चाबी छीन ली थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बस ड्राइवर से लूटी गई राशि, बिना नंबर की एक्टिवा और बस की चाबी जब्त की थी।