मुद्दतों बाद इंडिया में लॉन्च हुई ऐसी कार! मगर, मिलेगी सिर्फ 30 लोगों को

मुद्दतों बाद इंडिया में लॉन्च हुई ऐसी कार! मगर, मिलेगी सिर्फ 30 लोगों को


Last Updated:

मर्सिडीज-बेंज G 63 कलेक्टर एडिशन भारत में 4.30 करोड़ रुपये में उपलब्ध है, केवल 30 यूनिट्स बेची जाएंगी. इसमें 4.0L ट्विन-टर्बो V8 इंजन है और डिलीवरी 2025 की चौथी तिमाही में शुरू होगी.

हाइलाइट्स

  • मर्सिडीज-बेंज G 63 कलेक्टर एडिशन भारत में लॉन्च.
  • केवल 30 यूनिट्स बेची जाएंगी, कीमत 4.30 करोड़ रुपये.
  • डिलीवरी 2025 की चौथी तिमाही में शुरू होगी.

नई दिल्ली. मर्सिडीज-बेंज G 63 कलेक्टर एडिशन अब भारत में 4.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस खास एडिशन की सिर्फ 30 यूनिट्स ही देशभर में बेची जाएंगी, जो केवल मौजूदा मर्सिडीज-बेंज टॉप-एंड लग्जरी व्हीकल ग्राहकों के लिए आरक्षित हैं. बुकिंग्स पहले ही शुरू हो चुकी हैं, जबकि डिलीवरी 2025 की चौथी तिमाही (यानी जुलाई – सितंबर) में शुरू होगी. यह लिमिटेड एडिशन स्टैंडर्ड G 63 से 66 लाख रुपये महंगा है.

मर्सिडीज-बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया
भारत के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया, AMG G 63 कलेक्टर एडिशन को मर्सिडीज-बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया (MBRDI) के साथ मिलकर कॉन्फ़िगर किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार है जब AMG G 63 एडिशन में ग्राहक के नाम के साथ एक पर्सनलाइज्ड ‘मेड टू ऑर्डर’ ग्रैब हैंडल है.

‘कलेक्टर एडिशन’ ब्रांडिंग
इस खास एडिशन SUV में एक स्पेयर व्हील कवर है जिसमें “वन ऑफ थर्टी” के साथ एक एडिशन-स्पेसिफिक लोगो प्लेट इन्सर्ट है, 22-इंच टेक गोल्ड क्रॉस-फोर्ज्ड व्हील्स और एक विशिष्ट बाहरी प्रोटेक्टिव स्ट्रिप है जिसमें एम्बेडेड इंसिग्निया और ‘कलेक्टर एडिशन’ ब्रांडिंग है. यह खास एडिशन दो विशेष रंग विकल्पों में आता है – MANUFAKTUR मिड ग्रीन मैग्नो और MANUFAKTUR रेड मैग्नो.

इंजन और पावर
अंदर, मर्सिडीज-बेंज G 63 कलेक्टर एडिशन में कैटालाना बेज/ब्लैक में MANUFAKTUR टू-टोन नप्पा लेदर है, जिसे ओपन-पोर वॉलनट वुड ट्रिम द्वारा पूरा किया गया है. प्रमुख फीचर्स में शामिल हैं. हुड के नीचे, मर्सिडीज-बेंज G 63 कलेक्टर एडिशन में 4.0L, ट्विन-टर्बो V8 इंजन है जिसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड टेक है. यह कॉन्फ़िगरेशन 585bhp और 850Nm का अधिकतम पावर देता है, जो 9-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है जिसमें पैडल शिफ्टर्स हैं. पावर 4Matic सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को दी जाती है. स्टैंडर्ड मॉडल की तरह, यह खास एडिशन भी सिर्फ 4.4 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकता है.

homeauto

मुद्दतों बाद इंडिया में लॉन्च हुई ऐसी कार! मगर, मिलेगी सिर्फ 30 लोगों को



Source link