खंडवा. गर्मी और बरसात के मौसम में सांप के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. रोजाना देश के किसी न किसी कोने से ऐसी खबरें आती हैं, जिनमें सांप के डसने से लोगों की जान चली जाती है लेकिन अगर आपके सामने ऐसी कोई घटना हो जाए, तो सबसे पहले घबराने के बजाय धैर्य से काम लेना जरूरी है. सही समय पर सही कदम उठाकर आप किसी की जान बचा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि अगर किसी को सांप काट ले, तो क्या करना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए.
सांप काटते ही शरीर पर दिखते हैं ये लक्षण
सांप के काटने के कुछ ही मिनटों बाद शरीर पर असर दिखने लगता है. सबसे पहले जिस जगह सांप ने काटा है, वहां तेज जलन और दर्द शुरू होता है. कुछ ही देर में सूजन और लालिमा दिखने लगती है. व्यक्ति को सिरदर्द, मितली, उल्टी, पेट में ऐंठन, मांसपेशियों में अकड़न, सांस लेने में परेशानी और कमजोरी जैसे लक्षण भी आने लगते हैं. अगर जहर ज्यादा तेज है, तो कुछ मामलों में ब्लड क्लॉटिंग यानी खून जमने की समस्या भी होने लगती है.
1- सबसे पहले खुद को और मरीज को शांत रखें.
2- सांप को ढूंढने में समय न गवाएं. सांप को पहचानना डॉक्टर की जिम्मेदारी है, आम आदमी की नहीं.
3- मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाएं.
4- मरीज को ज्यादा हिलने-डुलने न दें ताकि जहर तेजी से शरीर में न फैले.
5- काटे गए अंग को दिल के स्तर से नीचे रखें.
6- अगर संभव हो तो घाव को साफ सूखे कपड़े से हल्के से ढंक दें.
किन गलतियों से बचें?
1- घाव पर ब्लेड या किसी तेज चीज से चीरा न लगाएं.
2- जहर चूसने की कोशिश बिल्कुल न करें.
3- घाव को बांधकर रक्त प्रवाह रोकने की कोशिश न करें.
4- घरेलू नुस्खे या झाड़फूंक के चक्कर में समय न गवाएं.
अस्पताल में मरीज को सबसे पहले एंटी-स्नेक वेनम यानी विषरोधी इंजेक्शन दिया जाता है. यह इंजेक्शन सांप के जहर को निष्क्रिय करता है. जितनी जल्दी यह दिया जाए, मरीज की जान बचने की संभावना उतनी ज्यादा होती है. डॉक्टर बताते हैं कि सांप के जहर में न्यूरोटॉक्सिन नामक विषैला तत्व होता है, जो नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. इसका असर शरीर में 6 से 7 दिन तक रह सकता है लेकिन समय पर इलाज मिलने पर इसका प्रभाव धीरे-धीरे कम होता जाता है.
सांप के जहर का स्रोत क्या है?
सांप के सिर के पास विषग्रंथियां होती हैं. काटते समय विषदंतों के जरिए जहर शरीर में प्रवेश करता है, इसी वजह से सिर वाला हिस्सा सांप के लिए सबसे खतरनाक हथियार होता है. सांप का काटना खतरनाक जरूर है लेकिन समय पर सही इलाज मिले, तो जान बच सकती है. ऐसे में आपको घबराना नहीं है और समझदारी से काम लेना है. जितनी जल्दी अस्पताल पहुंचेंगे, उतना सुरक्षित रहेंगे, इसलिए हर किसी को सांप के काटने की स्थिति में प्राथमिक उपचार की यह जानकारी जरूर होनी चाहिए.