अधिकारियों ने विक्रेताओं को दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने कहा।
सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देश पर जिले में आगामी खरीफ सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कृषि विभाग के अधिकारी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण कर रहे हैं। डीडीए अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि सभी अधिकारियों को डीएपी और यूरिया सहित अन्
.
कृषि विभाग के सहायक संचालक अनिल जाट, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कमलसिंह ठाकुर और क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी लाड़सिंह बकोदिया की टीम ने दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि दुकानों में कुल 264 टन डीएपी खाद का स्टॉक उपलब्ध है।
264 टन डीएपी स्टॉक मिला इफको किसान बाजार में 64 टन, अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी में 7 टन और बालाजी कृषि सेवा केंद्र में 29 टन डीएपी खाद मिली। धानवी सीडस एंड पेस्टीसाइड झागरिया में 11 टन, दिवाकर ट्रेडिंग कंपनी अहमदपुर में 11 टन, मेवाड़ा कृषि सेवा केंद्र में 50 टन, सीहोर फर्टिलाइजर में 16 टन और श्री हरी कृषि सेवा केंद्र में 76 टन डीएपी खाद का स्टॉक पाया गया।
पीओएस मशीन के माध्यम से खाद उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों ने विक्रेताओं को दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने और किसानों को केवल पीओएस मशीन के माध्यम से खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ये कार्रवाई किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने और कालाबाजारी रोकने के लिए की जा रही है।