सोनम तेरे कितने राज… मर्डर के बाद सिंदूर हटाया फिर पहन लिया मुस्लिम लिबास

सोनम तेरे कितने राज… मर्डर के बाद सिंदूर हटाया फिर पहन लिया मुस्लिम लिबास


Last Updated:

राजा रघुवंशी मर्डर केस अपडेट: मर्डर के बाद सोनम ने जिस तरह से अपना हुलिया और पहनावा बदला, उससे पुलिस और जांच एजेंसियां भी चौंक गईं. सूत्रों के मुताबिक, पहले तो उसने खुद को दुखी पत्नी की तरह पेश किया, लेकिन कुछ …और पढ़ें

राजा हत्याकांड में सोनम को लेकर अब हुआ क्या नया खुलासा

हाइलाइट्स

  • सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या कबूल की.
  • सोनम और राज ने हत्या के बाद भागने की योजना बनाई थी.
  • सभी आरोपी 7 दिन की पुलिस हिरासत में हैं.

नई दिल्ली. राजा रघुवंशी मर्डर केस अब सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक बेहद चौंकाने वाली साजिश की परतें खोल रहा है. केस में नया मोड़ तब आया जब पत्नी सोनम की हरकतों पर सवाल उठने लगे. राजा की मौत के बाद उसने न सिर्फ सिंदूर और मंगलसूत्र हटा दिया, बल्कि जल्द ही मुस्लिम लिबास में भी नजर आई. क्या ये पहचान बदलने की कोशिश थी या फिर कोई गहरी प्लानिंग?

पति के साथ हनीमून पर गई थी. सपनों की शुरुआत होनी थी लेकिन दो हफ्ते बाद वही पत्नी काले बुर्के में, झूठे आंसुओं और झूठी पहचान के साथ सिलीगुड़ी से गाजीपुर भागती पकड़ी गई. राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम अब पुलिस की गिरफ्त में है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, उसकी साजिशों की परतें एक-एक कर खुल रही हैं. सिर्फ राजा ही नहीं एक महिला की हत्या भी प्लानिंग थी. शिलॉन्ग पुलिस के मुताबिक, सोनम और उसके प्रेमी राज ने राजा को रास्ते से हटाने के बाद एक और महिला को मारने का प्लान बनाया था ताकि ये लगे कि सोनम भी मारी जा चुकी है.

क्या था इरादा?

एक महिला की हत्या कर उसे सोनम के कपड़े पहनाकर या तो स्कूटी के साथ जला देना था या नदी में फेंक देना था ताकि पुलिस को लगे राजा और सोनम दोनों मारे गए! लेकिन ऐन वक्त पर ये ‘डबल मर्डर’ प्लान फेल हो गया.

एक नहीं राजा रघुवंशी ने की थीं वो ‘8 भूल चूक’… शादी के बाद क्यों पता नहीं लगा ‘सोनम बेवफा’ है?

क्यों पहना सोनम ने बुर्का?

साजिश इतनी गहरी थी कि राज पहले ही इंदौर से सोनम के लिए बुर्का भिजवा चुका था. हत्या के बाद किलर विशाल ने वह बुर्का सोनम तक शिलॉन्ग में पहुंचाया. राजा की हत्या के बाद सोनम ने पहले मांग का सिंदूर हटाया और फिर मंगलसूत्र उतार कर बुर्का पहना. इसके बार सोनम ने टैक्सी पकड़ी और सिलीगुड़ी होते हुए गाजीपुर भाग निकली. पर किस्मत की रफ्तार से तेज थी कानून की आंख. 17 दिन बाद सोनम पकड़ी गई. राज और उसके साथी पहले ही पुलिस के शिकंजे में थे.

अब तक क्या-क्या सामने आया?

– सोनम ने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है.
– राज ने इंदौर से 50 हजार रुपये, मोबाइल और बुरखा भेजा था.
– स्कूटी छोड़कर फरारी प्लान भी तय था.
– पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, अब 7 दिन की हिरासत में हैं.

अरुण बिंजोला

अरुण ब‍िंजोला इस वक्‍त न्‍यूज 18 में बतौर एसोसिएट एड‍िटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकार‍िता में सक्र‍िए हैं और प‍िछले 10 सालों से ड‍िजिटल मीड‍िया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्‍यूज 1…और पढ़ें

अरुण ब‍िंजोला इस वक्‍त न्‍यूज 18 में बतौर एसोसिएट एड‍िटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकार‍िता में सक्र‍िए हैं और प‍िछले 10 सालों से ड‍िजिटल मीड‍िया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्‍यूज 1… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

सोनम तेरे कितने राज… मर्डर के बाद सिंदूर हटाया फिर पहन लिया मुस्लिम लिबास



Source link