Last Updated:
मारुति सुजुकी और निसान भारतीय बाजार में नई बजट फैमिली कारें लॉन्च करने की तैयारी में हैं. निसान की एमपीवी रेनो ट्राइबर पर आधारित होगी, जबकि मारुति की मिनी एमपीवी 2026 में डेब्यू कर सकती है.
हाइलाइट्स
- मारुति और निसान लॉन्च करेंगी नई बजट कारें.
- निसान की एमपीवी रेनो ट्राइबर पर आधारित होगी.
- मारुति की मिनी एमपीवी 2026 में डेब्यू करेगी.
नई दिल्ली. भारतीय बाजार में व्यावहारिक, किफायती और बजट-फ्रेंडली फैमिली कारों की मांग बढ़ रही है. इस ट्रेंड को देखते हुए, मारुति सुजुकी और निसान जैसी कंपनियां इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार हो रही हैं. दोनों ऑटोमेकर्स नई बजट फैमिली कारें लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जिनमें हाइब्रिड और पेट्रोल इंजन होंगे, और इनकी कीमत 10 लाख रुपये के अंदर होगी. इन दो आगामी फैमिली कारों/एमपीवी के बारे में पूरी जानकारी के लिए पढ़ें.
जापानी ऑटोमेकर ने अपनी आगामी एमपीवी का टीज़र जारी किया है, जो रेनो ट्राइबर पर आधारित होगी. टीज़र में निसान की सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल, नए डिज़ाइन के एलईडी डीआरएल, नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स, स्पोर्टी बम्पर और फंक्शनल रूफ रेल्स दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स ट्राइबर के समान ही दिखते हैं. अंदर, नई निसान एमपीवी में अलग अपहोल्स्ट्री और मटेरियल क्वालिटी की उम्मीद है.इंजन के मामले में, नई निसान एमपीवी में ट्राइबर का 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हो सकता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है, जो 72 बीएचपी की अधिकतम पावर और 96 एनएम का टॉर्क पैदा करता है.
मारुति मिनी एमपीवी
कोडनेम YDB, यह नई मारुति सुजुकी सबकॉम्पैक्ट एमपीवी 2026 में डेब्यू कर सकती है. यह मॉडल कंपनी की प्रोडक्ट लाइनअप में एर्टिगा के नीचे बैठेगा और रेनो ट्राइबर और आगामी नई निसान एमपीवी को टक्कर देगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, नई मारुति मिनी एमपीवी में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो ब्रांड के इन-हाउस विकसित स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा. मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों की उम्मीद है.
सुजुकी स्पेसिया पर आधारित
मारुति YDB सुजुकी स्पेसिया पर आधारित होगी, जो पहले से ही जापान में बिक्री पर है. जबकि जापान-स्पेक मॉडल में स्लाइडिंग रियर डोर और एडीएएस सूट है, भारत-स्पेक वर्जन में इन फीचर्स की कमी हो सकती है, इसकी कीमत और पोजिशनिंग को ध्यान में रखते हुए.