1 मशीन, 2 काम! किसान भाइयों के लिए वरदान, इस खास तकनीक से करें खेती, समय, पैसा और मेहनत की होगी बचत

1 मशीन, 2 काम! किसान भाइयों के लिए वरदान, इस खास तकनीक से करें खेती, समय, पैसा और मेहनत की होगी बचत


खंडवा. खेती-किसानी हमारे देश की रीढ़ है. भारत का किसान आज भी अपनी मेहनत, पसीना और लगन से देश का पेट भर रहा है, लेकिन बदलते समय के साथ खेती में भी तकनीक का दखल बढ़ रहा है.नयी-नयी मशीनें आ रही हैं, जो किसानों के काम को आसान और सस्ता बना रही हैं. आज हम बात करेंगे, एक ऐसी खास मशीन की, जो किसानों का समय, पैसा और मेहनत — तीनों बचाती है. इस मशीन का नाम है — फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन, जिसे आम बोलचाल में सीड कम फर्टिलाइजर मशीन भी कहा जाता है.

यह मशीन खास इसलिए है, क्योंकि इससे एक साथ दो बड़े काम किए जा सकते हैं. पहला — बीज की बुवाई और दूसरा — खाद यानी उर्वरक का खेत में समुचित वितरण. यानी एक ही बार खेत में ट्रैक्टर लेकर जाना है और बीज भी डल जाएंगे, खाद भी सही मात्रा में पूरे खेत में फैल जाएगी.

कैसे काम करती है फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन?
इस मशीन को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है. खेत में चलते समय मशीन में पहले से रखे बीज और खाद धीरे-धीरे मशीन के पाइपों के माध्यम से मिट्टी में जाते हैं. सबसे खास बात यह है कि बीज न तो ज्यादा गहराई में जाते हैं और न ही सतह पर बिखरते हैं. मशीन बीज को निर्धारित दूरी और गहराई पर एक समान बोती है. साथ ही मिट्टी से ढकने का काम भी मशीन खुद करती है.इसका फायदा यह होता है कि बीज के अंकुरण की दर बढ़ जाती है और हर पौधा बराबर बढ़ता है. इससे फसल की उपज भी बढ़ती है और उत्पादन बेहतर आता है.

किन फसलों में उपयोगी है ये मशीन?
फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन से लगभग हर प्रकार की फसल की बुवाई संभव है. खासतौर पर गेहूं, मक्का, बाजरा, दलहन, तिलहन, सोयाबीन आदि की बुवाई में यह मशीन बहुत काम आती है.
किसान भाई जिनके पास बड़ी जोत है, उनके लिए यह मशीन बहुत कारगर है क्योंकि यह कम समय में बड़ी मात्रा में बुवाई और खाद डालने का काम निपटा देती है. वहीं छोटे किसान भी इस मशीन को किराये पर लेकर अपना काम करा सकते हैं.

समय, मेहनत और पैसा — तीनों की बचत
इस मशीन से खेती करने पर किसान का काम आधे से भी कम समय में पूरा हो जाता है. जहां पहले दो बार ट्रैक्टर चलाना पड़ता था — एक बार बुवाई के लिए और एक बार खाद के लिए — वहां अब एक ही बार में दोनों काम निपट जाते हैं. इससे डीजल की भी बचत होती है, मजदूरी भी कम लगती है और पूरी प्रक्रिया में लागत घटती है.साथ ही बीज का नुकसान भी नहीं होता क्योंकि मशीन बीजों को बिल्कुल सही मात्रा में छोड़ती है.

मूल्य और सरकारी सब्सिडी
बाजार में कई कंपनियों की फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन उपलब्ध हैं. इनकी कीमत करीब 20 हजार रुपये से शुरू होकर 1.20 लाख रुपये तक जाती है. कीमत मशीन के फीचर्स, आकार और कंपनी के नाम के अनुसार बदलती है.
सबसे अच्छी बात यह है कि इस मशीन पर सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को सब्सिडी भी मिलती है. यानी किसान भाई अगर सरकार की योजना के तहत आवेदन करें तो उन्हें मशीन खरीदने पर आर्थिक सहायता भी मिलती है.

क्यों जरूरी है ऐसी मशीनें?
देश में खेती के काम में समय की कीमत लगातार बढ़ रही है. मजदूरी महंगी होती जा रही है और समय पर बुवाई न होने से कई बार पूरा सीजन बिगड़ जाता है. ऐसे में ये आधुनिक मशीनें किसान के लिए बहुत बड़ा सहारा बनती हैं. इससे न केवल मेहनत कम होती है, बल्कि फसल की गुणवत्ता भी सुधरती है और उत्पादन बढ़ता है. आज समय की मांग है कि किसान नई तकनीकों को अपनाएं ताकि कम लागत में अधिक उपज ले सकें और खेती को भी लाभकारी बनाया जा सके.

फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन आज हर किसान के लिए एक वरदान साबित हो रही है. जो किसान खेती में आधुनिक तकनीक लाना चाहते हैं, उनके लिए यह मशीन कम लागत में ज्यादा उत्पादन का रास्ता खोल रही है. अगर आपने भी इस मशीन को अब तक नहीं अपनाया है, तो निश्चित ही इसे अपनाकर आप अपनी खेती को ज्यादा स्मार्ट और मुनाफे वाला बना सकते हैं.



Source link