नई दिल्ली (MBA Course Eligibility). एमबीए का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है. देश के किसी भी मैनेजमेंट कॉलेज के एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. कुछ स्टूडेंट्स 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स में भी दाखिला लेते हैं. लेकिन फिलहाल कम ही कॉलेज इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स का विकल्प देते हैं. एमबीए करते ही विभिन्न सेक्टर्स में नौकरी हासिल कर सकते हैं. अनुभव के साथ आपकी सैलरी 25-30 लाख रुपये हो सकती है.
एमबीए में एडमिशन कैसे मिलेगा?
ज्यादातर मैनेजमेंट कॉलेज एमबीए में एडमिशन के लिए कैट या अन्य प्रवेश परीक्षाओं को वरीयता देते हैं. कुछ संस्थान खुद की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं. जानिए एमबीए में एडमिशन कैसे मिलेगा-
स्टेप 1: किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन
सही कोर्स चुनें:
बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन): यह एमबीए की तैयारी के लिए बेस्ट है क्योंकि यह बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग और फाइनेंस की बुनियादी समझ देता है.
बीए/बीएससी/बीटेक: अगर आपकी रुचि नॉन-बिजनेस क्षेत्रों में है तो भी आप इन डिग्रियों के बाद एमबीए कर सकते हैं.
टिप: अच्छे अंक (60% या अधिक) लाने की कोशिश करें क्योंकि IIM जैसे टॉप संस्थानों में ग्रेजुएशन के अंक मायने रखते हैं.
स्टेप 2: शुरू करें एमबीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी
कैट (Common Admission Test): IIM और अन्य टॉप बिजनेस स्कूलों के लिए.
मैट (Management Aptitude Test): विभिन्न निजी और सरकारी कॉलेजों के लिए.
SNAP (Symbiosis National Aptitude Test): Symbiosis संस्थानों के लिए.
तैयारी शुरू करें: स्नातक के दूसरे या तीसरे वर्ष से ही CAT/XAT जैसी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दें. रोजाना 2-3 घंटे पढ़ाई करें.
टिप: ग्रेजुएशन के दौरान इंटर्नशिप या प्रोजेक्ट्स से प्रोफाइल मजबूत करें.
स्टेप 3: एमबीए के लिए आवेदन
अन्य अच्छे संस्थान: NMIMS (मुंबई), SIBM (पुणे), IIFT (दिल्ली), MDI (गुरुग्राम).
स्नातक डिग्री (50% अंक सामान्य वर्ग के लिए, 45% SC/ST के लिए).
वैध CAT/XAT/CMAT स्कोर.
आवेदन प्रक्रिया:
प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें.
टिप: इंटरव्यू के लिए करेंट अफेयर्स, बिजनेस न्यूज और अपनी प्रोफाइल से संबंधित सवालों की तैयारी करें.
स्टेप 4: इंटीग्रेटेड एमबीए प्रोग्राम (वैकल्पिक)
संस्थान:
IIM इंदौर, IIM रुड़की: IPM (Integrated Programme in Management).
Symbiosis, Nirma University: समान प्रोग्राम.
लाभ: समय की बचत, एकीकृत पाठ्यक्रम और टॉप संस्थानों में डायरेक्ट एडमिशन.
स्टेप 5: कार्य अनुभव (वैकल्पिक लेकिन लाभकारी)
IIM और अन्य टॉप संस्थान कार्य अनुभव को प्राथमिकता देते हैं. इससे प्रोफाइल मजबूत होता है और ग्रुप डिस्कशन में मदद मिलती है.
टिप: स्नातक के बाद कॉरपोरेट, स्टार्टअप या एनजीओ में इंटर्नशिप/जॉब करें.
स्टेप 6: फाइनेंशियल प्लानिंग
वित्तीय सहायता के विकल्प
स्कॉलरशिप: मेधावी छात्रों के लिए IIM, XLRI और NMIMS में उपलब्ध.
टिप: फीस और ROI (रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट) की तुलना करें. IIM जैसे संस्थान उच्च प्लेसमेंट (15-30 लाख प्रति वर्ष) प्रदान करते हैं.
काम की बात
करेंट अफेयर्स: बिजनेस न्यूज और करेंट अफेयर्स (Yojana, PIB) पढ़ें.
टाइम मैनेजमेंट: 12वीं के बाद से ही टाइम बाउंड प्लान बनाएं. ग्रेजुएशन के तीसरे साल तक कैट परीक्षा की तैयारी पूरी कर लें.
यह भी पढ़ें- सिर्फ 2 साल का कोर्स, डिग्री मिलते ही नौकरी की लगेगी लाइन, लाखों में होगी सैलरी