आगर-मालवा में गंदा पानी बहने से फसल को नुकसान: जनसुनवाई में की शिकायत, पति की मौत के बाद संयुक्त भूमि में नाम दर्ज कराने की मांग – Agar Malwa News

आगर-मालवा में गंदा पानी बहने से फसल को नुकसान:  जनसुनवाई में की शिकायत, पति की मौत के बाद संयुक्त भूमि में नाम दर्ज कराने की मांग – Agar Malwa News


आगर मालवा जिला मुख्यालय में मंगलवार को अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा ने 11 से दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई की। इसमें लोगों की समस्याओं से जुड़े 102 आवेदन प्राप्त हुए।

.

जनसुनवाई में रास्ता विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, खाद्यान्न पर्ची और कृषि भूमि विवाद से संबंधित मामले सामने आए।

अपर कलेक्टर ने कई आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया। बचे हुए आवेदनों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर किरण बरबडे भी इस दौरान मौजूद रहीं।

गंदा पानी बहने से फसल खराब हो रही

ग्राम पालड़ा के विमलचंद ने पंचायत के बनाए गए गड्ढे में कचरा फेंकने और गंदा पानी बहने से फसल को हो रहे नुकसान की शिकायत की गई। इस पर एडीएम ने जनपद पंचायत आगर के सीईओ को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में कई लोग अपनी-अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।

जमीन में नाम दर्ज कराने दिया आवेदन

ग्राम ढोटी की राजूबाई मालवीय ने पति की मृत्यु के बाद संयुक्त भूमि में अपना नाम दर्ज कर पीएम किसान योजना का लाभ लेने की मांग की। तहसीलदार आगर को इस पर नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए गए।

ग्राम कचनारिया के सिद्धु ने अपनी कृषि भूमि पर अवैध कब्जे और धमकी की शिकायत की। तहसीलदार नलखेड़ा को इस मामले में भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।



Source link