Last Updated:
Queen Of Mangoes Mallika Aam: भोपाल में मल्लिका आम की डिमांड चरम पर है. नीलम और दशहरी के मेल से बनी इस खास किस्म को ‘आमों की रानी’ कहा जाता है. जानिए इसके स्वाद, दाम और खासियत के बारे में, जो इसे सबसे अलग बनाती…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मल्लिका आम भोपाल में 150 रु/किलो में मिल रहा है.
- नीलम और दशहरी के मेल से बना है मल्लिका आम.
- भोपाल में मल्लिका आम की डिमांड सबसे ज्यादा है.
भोपाल: गर्मी की विदाई के साथ ही आमों का स्वाद बाजार पर राज करने लगा है, और इस मौसम की सबसे चर्चित स्टार बनकर उभरी है मल्लिका आम. राजधानी भोपाल की मंडियों और बाजारों में इस ‘आमों की रानी’ के लिए लोग बेताब हैं. स्वाद ऐसा कि एक बार चख लिया, तो हर मौसम में बस उसी की तलाश रहे.
मल्लिका आम की खास बात यह है कि यह एक ‘क्रॉस वेरायटी’ है नीलम और दशहरी के मेल से बनी यह प्रजाति दो स्वादों की मिठास को एक साथ समेटे हुए है. इसका गूदा रेशेदार नहीं होता, रंग सुनहरा होता है और हर काट में मिठास का झरना बहता है. नीलम की सुगंध और दशहरी की मिठास मल्लिका को बनाते हैं ‘आमों की रानी’.
₹150 किलो में मिल रही है रॉयल क्वालिटी
भोपाल में फिलहाल मल्लिका आम 150 रुपए प्रति किलो के दाम पर मिल रही है, जो इसके क्वालिटी के हिसाब से काफी किफायती है. लोग इसे “रॉयल टेस्ट इन बजट” कह रहे हैं.
मंडला से आए किसान उमाशंकर पटेल बताते हैं कि अम्रपाली, मल्लिका, केसर, दशहरी जैसी प्रजातियां यहां जैविक तरीके से उगाई जा रही हैं. खास बात ये है कि ये आम किसी रासायनिक प्रक्रिया से नहीं, बल्कि आदिवासी समुदाय की मेहनत और प्रकृति के सहारे पके हैं.
आम बेचने आए किसान बोले “भोपालियों को सबसे ज्यादा मल्लिका ही पसंद”
मंडला से आए व्यापारी ने बताया कि अब तक 6 से 8 क्विंटल आम बिक चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मल्लिका और अम्रपाली की डिमांड रही. भीड़ इतनी थी कि कई बार एक ही व्यक्ति 10-10 किलो मल्लिका लेकर चला गया.
अगर आपने इस सीजन में मल्लिका आम नहीं खाया, तो समझिए आपने आमों का असली स्वाद मिस कर दिया. इसका हर टुकड़ा ऐसा लगता है जैसे रस से भीगी मिठास आपके मुंह में घुल रही हो.