एक और Video, राजा को दहेज में मिली थी ये चमचमाती कार, दूल्हा तो था खुश.. पर सोनम का चेहरा देख उड़ेंगे होश!

एक और Video, राजा को दहेज में मिली थी ये चमचमाती कार, दूल्हा तो था खुश.. पर सोनम का चेहरा देख उड़ेंगे होश!


Last Updated:

Raja Murder Case New Video: राजा-सोनम की शादी के बाद विदाई का नया वीडियो सामने आया है. इसमें राजा-सोमन दहेज में मिली कार में बैठे हैं..

राजा को दहेज में मिली थी ये कार.

हाइलाइट्स

  • राजा-सोनम की विदाई का नया वीडियो सामने आया
  • राजा को दहेज में नई KIA कार मिली थी
  • सोनम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया

Indore News: राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो राजा और सोनम की शादी के अगले दिन का बताया जा रहा है. इसमें राजा सोमन की विदाई कराते दिख रहा है. राजा को दहेज में नई KIA कार मिली थी. इसी में राजा सोनम को लेकर अपने घर आया था. वीडियो में राजा और सोनम कार की पिछली सीट पर बैठे दिख रहे हैं. इस दौरान सोनम रो भी रही है.

नारियल फोड़ने की रस्म
राजा सोनम की शादी में सभी रस्मों को सामान्य शादियों की तरह ही निभाया गया था. उसी कड़ी में विदाई की भी रस्म पूरी की गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि राजा को दहेज में KIA की कार मिली थी. विदाई के बाद सोनम और राजा कार की पिछली सीट पर बैठ गए. कार को आगे बढ़ाने से पहले दोनों पहियों के नीचे नारियल फोड़ने की रस्म भी अदा की गई. इसके बाद कार आगे बढ़ी.

‘सोनम नाटक कर रही थी’
Video में साफ देखा जा सकता है कि विदाई के बाद सोनम कार में रोते हुए दिखाई दे रही है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ तो यहां तक कह दे रहे हैं कि सोनम अपनी विदाई में रोने का नाटक कर रही थी. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि शादी और रस्मों को देखकर ऐसा लगता नहीं है कि सोनम के दिमाग में क्या चल रहा था. कुछ यूजर्स ने सोनम को एक्टर बता दिया. कहा, उसने सभी रस्मों को सामान्य दुल्हन की तरह निभाया और शातिर दिमाग में चल रहे प्लान की भनक भी नहीं लगने दी.

कार में बेहद खुश दिखा राजा
वहीं, वीडियो में कार की पिछली सीट पर बैठा राजा काफी खुश दिख रहा है. चेहरे से शादी और दुल्हन मिलने की खुशी साफ दिख रही है. लेकिन, उसको क्या पता था कि वह अपनी ही मौत की विदाई करा कर ला रहा है. क्योंकि शादी के कुछ दिन बाद ही राजा की शिलॉन्ग में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई.

बता दें कि राजा की पत्नी सोनम को उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और उसके तीन दोस्तों के साथ हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. राजा 23 मई को मेघालय के मशहूर पर्यटन स्थल चेरापूंजी (सोहरा) में हनीमून के दौरान लापता हो गया था. उसका शव 2 जून को एक झरने के पास गहरी खाई से बरामद किया गया. राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे.

homemadhya-pradesh

Video: राजा को शादी में मिली थी ये कार, दूल्हा तो खुश पर सोनम को देख होंगे दंग



Source link