एक साथ 2 खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर, बीसीसीआई ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

एक साथ 2 खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर, बीसीसीआई ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान


Last Updated:

भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर 24 जून से 23 जुलाई तक वार्म-अप मैच, 5 वनडे और 2 मल्टी-डे मैच खेलेगी. आयुष म्हात्रे कप्तान होंगे. आदित्य राणा और खिलन पटेल की जगह डी. दीपेश और नमन पुष्पक शामिल किए गए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अंडर 19 टीम के दो खिलाड़ी चोटिल

हाइलाइट्स

  • आदित्य राणा और खिलन पटेल चोटिल होकर बाहर हुए.
  • डी. दीपेश और नमन पुष्पक को टीम में शामिल किया गया.
  • आयुष म्हात्रे भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान होंगे.

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच एक तरफ जहां सीनियर टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने उतरेगी तो वहीं अंडर 19 टीम भी अपना दम दिखाएगी. इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार खेल दिखाने वाले आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली भारतीय अंडर-19 टीम इंग्लैंड के खिलाफ 24 जून से 23 जुलाई के बीच एक 50 ओवर का वार्म-अप मैच, पांच यूथ वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी. इस दौरे से पहले जूनियर क्रिकेट कमेटी ने आदित्य राणा और खिलन पटेल की जगह डी. दीपेश और नमन पुष्पक को टीम में शामिल किया है.

दीपेश और नमन दोनों ही इस दौरे के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में थे. बीसीसीआई ने बताया कि आदित्य को पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है जबकि खिलन को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रहे हाई-परफॉर्मेंस कैंप के दौरान दाहिने पैर में स्ट्रेस रिएक्शन हुआ है.



Source link