कब है योगिनी एकादशी? भगवान नारायण को चढ़ाएं ये फूल, लक्ष्मी खुद दौड़ी चली आएंगी!

कब है योगिनी एकादशी? भगवान नारायण को चढ़ाएं ये फूल, लक्ष्मी खुद दौड़ी चली आएंगी!


Last Updated:

Yogini Ekadashi Upay: आषाण मास की योगिनी एकादशी जल्द आ रही है. इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा विशेष फल देती है. इस दिन अगर भगवान को उनके पसंद के पुष्प अर्पित करें, तो नारायण के साथ धन की लक्ष्मी जी भी ब…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • योगिनी एकादशी 21 जून 2025 को मनाई जाएगी.
  • भगवान विष्णु को कमल, गेंदे, गुड़हल और शंखपुष्पी फूल अर्पित करें.
  • इन फूलों से लक्ष्मी-नारायण की कृपा बनी रहती है.

उज्जैन. हिन्दू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है. सालभर में 24 एकादशी व्रत होते हैं. हर माह में 2 बार एकादशी व्रत होता है. मान्यता है कि एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. आषाढ़ का यह माह बहुत ही पवित्र माना गया है. ऐसे में आषाढ़ मास की एकादशी का खास महत्व होता है. कुछ ही दिनों बाद योगिनी एकादशी आने वाली है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा विशेष फलदायक होती है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार इस दिन भगवान को उनके प्रिय पुष्प अर्पण कर सकते हैं, जिससे सालभर लक्ष्मी-नारायण की कृपा बनी रहेगी.

कब मनाई जाएगी योगिनी एकादशी?
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह की एकादशी तिथि 21 जून 2025 को सुबह 07 बजकर 18 मिनट पर प्रारंभ हो रही है, जो 22 जून को सुबह 04 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में योगिनी एकादशी का व्रत 21 जून 2025 को रखा जाएगा.

जानिए किन फूलों से खुश होंगे भगवान
शास्त्रों के अनुसार, अगर भगवान विष्णु को इन फूलों को अर्पित किया जाए तो वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. इस दिन खासतौर पर ये फूल चढ़ाने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

जानिए कौनसा फूल चढ़ाना शुभ
कमल – भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी, दोनों को कमल का फूल बेहद प्रिय है. अगर आप चाहते हैं कि घर में बरकत बनी रहे और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, तो योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को कमल का फूल अर्पित करें.

गेंदे – अक्सर देखा जाता है कि अगर घर में लड़ाई-झगड़े और मनमुटाव चल रहा हो, तो इस दिन भगवान विष्णु को गेंदे का फूल चढ़ाएं. ऐसा कहा जाता है कि इससे पारिवारिक तनाव दूर होता है और घर में शांति बनी रहती है.

गुड़हल – अगर आप आर्थिक संकट से परेशान हैं और पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं, तो इस दिन भगवान विष्णु को गुड़हल का फूल चढ़ाएं. इससे धन आगमन के रास्ते खुलते हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

शंखपुष्पी – भगवान विष्णु को शंखपुष्पी फूल भी बहुत पसंद होते हैं. कहते हैं कि योगिनी एकादशी के शुभ अवसर पर अगर उन्हें शंखपुष्पी फूल अर्पित किए जाएं तो जीवन की सभी बाधाओं का अंत होता है और घर में बरकत भी बनी रहती है.

Dallu Slathia

Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali…और पढ़ें

Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali… और पढ़ें

homedharm

योगिनी एकादशी कब? भगवान नारायण को चढ़ाएं ये फूल, लक्ष्मी खुद दौड़ी चली आएंगी!



Source link