Last Updated:
दिग्वेश राठी ने लोकल टी20 मैच में 5 गेंदों पर 5 विकेट लेकर धमाका किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने वीडियो शेयर कर बधाई दी. राठी ने आईपीएल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था.
आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा के साथ उलझ गए थे दिग्वेश राठी
हाइलाइट्स
- दिग्वेश राठी ने 5 गेंदों में 5 विकेट लिए.
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने वीडियो शेयर कर बधाई दी.
- राठी ने आईपीएल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपने सेलिब्रेशन से हर मैच में विवाद पैदा करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी ने फिर धमाका किया है. मिस्ट्री स्पिनर ने विकेट के बाद जश्न मनाने पर जुर्माना झेला एक मैच का बैन भी लगा लेकिन अपना स्टाइल नहीं बदला. राठी ने 13 मैचों में 14 विकेट लिए और लोकल टूर्नामेंट में कहर ढाया है. अब एक लोकल टी20 टूर्नामेंट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 5 गेंद पर वो 5 बल्लेबाजों का शिकार करते नजर आ रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के आधिकारिक एक्स हैंडल और टीम मालिक संजीव गोयनका ने वीडियो को शेयर कर अपने गेंदबाज को बधाई दी है. वीडियो जैसे ही संजीव की नजर में आई उन्होंने बिना वक्त लिए इसको फटाक से शेयर कर दिया. “दिग्वेश राठी. 5 स्टार,” लखनऊ सुपर जायंट्स के एक्स हैंडल ने क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा.