खरगोन जिले में कांग्रेस संगठन के सृजन अभियान के तहत नए जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी का दौर चल रहा है। मंगलवार दोपहर कसरावद विधानसभा क्षेत्र के बोरावा में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक अभिषेक दत्त और पूर्व मंत्री सज
.
सशक्त कार्यकर्ता को मिले जिम्मेदारी राष्ट्रीय सचिव एवं पर्यवेक्षक अभिषेक दत्त ने कहा कि जिलाध्यक्ष का पद बहुउद्देश्यीय होता है। इसलिए एक सशक्त और सक्रिय कार्यकर्ता को ही चुना जाना चाहिए ताकि प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत सरकार बनाई जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 55 लोगों को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पर्यवेक्षक ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
संगठन की मजबूती पर जोर कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव और पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में संगठन की मजबूती के लिए सक्रियता से काम करना होगा।
विधायक और नेता रहे मौजूद रायशुमारी के इस कार्यक्रम में भगवानपुरा विधायक केदार डाबर, जिलाध्यक्ष रवि नाईक सहित क्षेत्रीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।