खराब मौसम में फंसी फ्लाइट, भोपाल में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत भी थे सवार

खराब मौसम में फंसी फ्लाइट, भोपाल में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत भी थे सवार


Last Updated:

Bhopal News : खराब मौसम के कारण हैदराबाद-आगरा फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित रहे और फ्लाइट तीन घंटे बाद आगरा पहुंची.

भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग कराई गई.

हाइलाइट्स

  • भोपाल में खराब मौसम के कारण फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई.
  • फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी सवार थे.
  • सभी यात्री सुरक्षित रहे और फ्लाइट तीन घंटे बाद आगरा पहुंची.

रमाकांत दुबे
भोपाल. 
एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब हैदराबाद से आगरा जा रही एक फ्लाइट को खराब मौसम के चलते अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी सवार थे. घटना के दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहे, लेकिन करीब तीन घंटे की असमंजस भरी स्थिति के बाद फ्लाइट ने फिर से उड़ान भरी और शाम 7.15 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंची. जानकारी के मुताबिक, मौसम की खराबी के कारण दिल्ली में भी हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. दिल्ली से उड़ान भरने वाली 7 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया, जिनमें से कुछ को जयपुर और कुछ को लखनऊ व भोपाल भेजा गया. इसी कड़ी में हैदराबाद-आगरा फ्लाइट को भी भोपाल एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अचानक तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी. यही वजह रही कि कई फ्लाइट्स को रास्ते में ही वैकल्पिक एयरपोर्ट की ओर मोड़ना पड़ा. भोपाल एयरपोर्ट पर उतारी गई फ्लाइट में जब केंद्रीय मंत्री शेखावत की मौजूदगी की जानकारी मिली तो सुरक्षा एजेंसियों की टीम भी अलर्ट हो गई. फ्लाइट की लैंडिंग सुरक्षित रूप से कराई गई और सभी यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज में पहुंचाया गया, जहां उन्हें खाने-पीने और आराम की सुविधा दी गई.

इमरजेंसी नहीं बल्कि प्रीकॉशनरी डायवर्जन
भोपाल एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि पायलट ने समय रहते निर्णय लेते हुए फ्लाइट को डायवर्ट कर भोपाल में सुरक्षित लैंडिंग कराई. “यह इमरजेंसी नहीं बल्कि प्रीकॉशनरी डायवर्जन था. सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं,” एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, “प्राकृतिक परिस्थितियों के आगे हम सभी को संयम रखना चाहिए. मैं और सभी यात्री सकुशल हैं. भोपाल एयरपोर्ट स्टाफ ने सराहनीय व्यवस्था की.” वहीं, फ्लाइट ऑपरेटर कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि मौसम में सुधार के बाद फ्लाइट ने दोबारा उड़ान भरी और तय समय से करीब तीन घंटे की देरी से आगरा पहुंच गई.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

खराब मौसम में फंसी फ्लाइट, भोपाल में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग



Source link