गुना SP ने किए 112 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर: एक SI, 12 ASI समेत हेड कॉन्स्टेबल और आरक्षकों को बदला; एक ही थाने में जमे थे – Guna News

गुना SP ने किए 112 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर:  एक SI, 12 ASI समेत हेड कॉन्स्टेबल और आरक्षकों को बदला; एक ही थाने में जमे थे – Guna News


SP अंकित सोनी ने ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं।

पुलिस मुख्यालय से जारी गाइड लाइन के बाद गुना SP अंकित सोनी ने मंगलवार सुबह पुलिसकर्मियों की तबादला सूची जारी की है। इसमें 112 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। कई वर्षों से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मियों को हटाया गया है।

.

SP द्वारा जारी आदेश में एक SI, 6 ASI, 6 कार्यवाहक ASI, 1 प्रधान आरक्षक, और 59 कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों का तबादला किया गया है। इसके अलावा 49 आरक्षकों के भी तबादले किए गए हैं।

बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने गाइडलाइन जारी कर ऐसे पुलिसकर्मियों के तबादले के निर्देश दिए थे, जो एक साथ या टुकड़ों में 5 वर्ष तक एक ही थाने और 10 वर्ष तक एक ही अनुभाग में तैनात रहे हैं।

देखिए तबादला सूची



Source link