गॉल में बवाल, 2 बांग्लादेशियों ने श्रीलंका का जीना किया मुहाल, शतक बने दो, साझेदारी 245 के पार

गॉल में बवाल, 2 बांग्लादेशियों ने श्रीलंका का जीना किया मुहाल, शतक बने दो, साझेदारी 245 के पार


Last Updated:

Bangladesh vsSri Lanka 1st Test: नजमुल हुसैन शांतो और मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश को संकट से उबारकर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. कप्तान नजमुल और मुशफिकुर दोनों ने ही श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन…और पढ़ें

BAN vs SL 1st Test: नजमुल हुसैन शांतो और मुशफिकुर रहीम ने 247 रन की साझेदारी कर ली है.

हाइलाइट्स

  • बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने शतक बनाया.
  • कीपर बैटर मुशफिकुर रहीम ने भी खेली शतकीय पारी.
  • नजमुल और मुशफिकुर ने 247 रन की नाबाद साझेदारी की.

नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ 45 रन पर तीन विकेट गंवाने वाले बांग्लादेश ने गजब का पलटवार किया है. बांग्लादेश ने अपने दो बैटर्स के शतक के दम पर पहले टेस्ट मैच में 290 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. बांग्लादेश को इस मजबूत स्थिति में पहुंचाने का श्रेय कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (136) और मुशफिकुर रहीम (105) को जाता है. इन दोनों ही बैटर्स ने मंगलवार को शतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को 293/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया. नजमुल हुसैन शांतो और मुशफिकुर रहीम 247 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं. यह मुशिफकुर रहीम का 12वां और नजमुल हुसैन शांतो का छठा शतक है.

मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज मंगलवार को शुरू हुई. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. उनका यह फैसला तब गलत साबित होता दिखा जब बांग्लादेश ने 45 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए. कॉमेंटेटर्स ने ऐलान कर दिया कि यह विकेट मेजबान टीम के अनुकूल है. इस पर बांग्लादेश को पसीने आ जाएंगे. इधर कॉमेंटेटर्स अपनी भविष्यवाणियों में जुटे थे, उधर नजमुल हुसैन अपने फैसले को सही साबित करने में. आखिर में पलड़ा कप्तान का भारी रहा.

श्रीलंका के लिए मैच के पहले दिन सबसे अधिक अधिक दो विकेट डेब्यूटेंट तारिुंदु रत्नायके ने झटके. एक विकेट असित फर्नांडो ने अपने नाम किया. मेजबान टीम को दिन की पहली कामयाबी असित फर्नांडो ने अनामुल हक को आउट कर दिलाई. अनामुल खाता नहीं खोल सके. इसके बाद तारिुंदु रत्नायके ने शादमान इस्लाम (14) और मोमिनुल हक (29) को आउट किया. जब 17वें ओवर में मोमिनुल आउट हुए तब बांग्लादेश का स्कोर 45 रन था.

इसके बाद नजमुल हुसैन शांतो और मुशिफकुर रहीम की जोड़ी पर ऐसी जमी कि श्रीलंका अगले 84 ओवर तक एक भी विकेट नहीं ले पाया. जब 90 ओवर के बाद दिन का खेल खत्म हुआ तो बांग्लादेश का स्कोर 293 रन हो चुका था. नजमुल 136 और मुशिफकुर 105 रन बनाकर नाबाद थे.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

2 बांग्लादेशियों ने श्रीलंका का जीना किया मुहाल, शतक बने दो, साझेदारी 245 पार



Source link