Last Updated:
Raja Sonam Wedding Album: इंदौर के राजा रघुवंशी अपनी शादी से काफी खुश थे. परिवार ने बेटे की शादी के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी. राजा ने अपने परिवार के साथ कई वीडियो भी बनाए. शादी के वक्त भी राजा के चेहरे पर स्माइल थी. उसे ये नहीं पता था कि साथ खड़ी उसकी पत्नी ने उसके जान का सौदा पहले ही कर दिया था. (रिपोर्टर- मिथिलेश गुप्ता)
इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मंगलवार को पुलिस की टीम सभी आरोपियों को लेकर सोहरा हिल्स पहुंची. यहां क्राइम सीन रिक्रीएट किया जाएगा. इस बीच सोनम और राजा रघुवंशी की शादी के कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं.

परिवार ने सोनम और राजा की शादी काफी घूमघाम से की थी. बताया जाता है कि दहेज में एक कार भी दिया गया था. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर क्यों सोनम ने शादी के महज 11 दिन बाद पति राज की हत्या करवा दी.

इंदौर मर्डर मिस्ट्री में कई खुलासे हो रहे हैं. राजा रघुवंशी की कातिल पत्नी सोनम ने 6 घरों को खून के आंसू पिलाए है. सोनम की शादी का एक वीडियो भी सामने आया है. विदाई के वक्त सोनम पिता के गले मिलकर रोती हुई आई नजर रही है.

राजा रघुवंशी के तेहरवी के दिन एक भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आई. एक और जहां परिवार को बेटे के खोने का गम है. वहीं सोनम की प्लानिंग ने सभी को हैरान कर दिया है.मंगलसूत्र से लेकर सिंदूर तक नोटों के न्योछावर से लेकर नकली आंसू तक, सोनम और राजा की शादी के फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है.

सोनम और राजा रघुवंशी की शादी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. बताया जा रहा है कि वरमाला के लिए सोनम का मन नहीं था. उसने पहले ही राजा को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर रखी थी.

सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा तो सोनम ने जरूर किया था, वरमाला के बाद राजा के हाथों को खुद सोनम पकड़ती नजर आई. धूमधाम से आतिशबाजियों के बीच राजा रघुवंशी और सोनम का वरमाला का वरमाला हुआ था.

विदाई के वक्त भी सोनम फूट-फूटकर रोई थी. सोनम लाल जोड़े में थी. विदाई के वक्त वो काफी इमोशनल हो गई. अपने पिता के गले लगकर सोनम ने खूब आंसू बहाए थे, लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि उसके दिल में आखिर क्या साजिश चल रही है.

राजा रघुवंशी की तेरहवीं पर पूरा परिवार गम में डूबा रहा. राजा को याद कर हर किसी की आंखें भर आई. राजा की मां ने कहा कि आज मैं अपने बेटे को बहुत याद कर रही हूं. बेटे को खाने में जो पसंद था वहीं आज बना था. उसको पुलाव और गुलाब जामुन, पूड़ी सबसे ज्यादा पसंद थी. मेरा सोनम से सिर्फ एक ही सवाल है कि मेरे बेटे को क्यों मारा.सोनम की मां को सब पता था.

बेटे की तेरहवीं पर राजा के पिता ने कहा कि मेरे बच्चे को मिस कर रहा हूं. दादा बनने के सपने को सोनम ने तोड़ दिया. राजा पिता बनता और मैं दादा अपने पोते को गोदी में खिलाता सब खत्म हो गया. सोनम को कालापानी की सजा होनी चाहिए, वरना जेल से छूटने के बाद फिर मर्डर करेगी. अभी 25 साल की है, 40 साल की उम्र में छूटेगी तो फिर मर्डर करेगी और खतरनाक अपराधी बन जाएगी.

शादी के कुछ दिनों बाद राजा रघुवंशी और सोनम मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स घूमने आए थे. 23 मई को दोनों सोहरा के एक टूरिस्ट हॉटस्पॉट से लापता हो गए थे. 2 जून को राजा की बॉडी वेइसवडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिला थी. पत्नी सोनम जिसे लापता माना जा रहा था, वो 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी.