छतरपुर में आदिवासी छात्रावास कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन: कमीशन और कम वेतन के विरोध में धरना, कलेक्टर दर से भुगतान की मांग – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में आदिवासी छात्रावास कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन:  कमीशन और कम वेतन के विरोध में धरना, कलेक्टर दर से भुगतान की मांग – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर के आदिम जाति विभाग कार्यालय में मंगलवार को छात्रावास कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एकाउंटेंट रामबाबू शुक्ला पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कमीशन न देने पर वेतन रोकने की धमकी दी जाती है।

.

महोबा रोड छात्रावास की कार्यकर्ता अर्चना राजपूत ने बताया कि उन्हें 84 दिन की हाजिरी के बदले मात्र 5 हजार रुपये का भुगतान किया गया। पिछले 6 महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। कर्मचारियों ने कलेक्टर दर 404 रुपये प्रतिदिन (12,120 रुपये मासिक) के हिसाब से भुगतान की मांग की है।

छात्रावास कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी बोले-कमीशन देने वालों को पूरा भुगतान

लवकुश नगर छात्रावास के सुरेश कुमार नागर ने बताया कि एक साल से भुगतान में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में कुल 204 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से 76 कर्मचारियों का कहना है कि कमीशन देने वालों को पूरा भुगतान किया जा रहा है, जबकि अन्य को परेशान किया जा रहा है। कर्मचारियों ने रामबाबू शुक्ला और प्रियंका राजपूत पर कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक कलेक्टर उनकी मांगें नहीं मानेंगे, धरना जारी रहेगा।



Source link