छिंदवाड़ा में 25 वर्षीय महिला ने खाया जहर: इलाज के दौरान मौत; नागपुर में काम करता था पति, 20 दिन से अकेली थी – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में 25 वर्षीय महिला ने खाया जहर:  इलाज के दौरान मौत; नागपुर में काम करता था पति, 20 दिन से अकेली थी – Chhindwara News


छिंदवाड़ा देहात थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक 25 वर्षीय विवाहिता ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाए जाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान माया डेहरिया के रूप में हुई है।

.

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय महिला घर पर अकेली थी। उसके पति पवन डेहरिया पिछले 20 दिनों से नागपुर में काम कर रहे थे। महिला को उल्टियां होने पर मकान मालिक ने उसके देवर गगन डेहरिया को सूचित किया, जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

माया का मायका मानकदेही खुर्द (थाना उमरेठ क्षेत्र) और ससुराल गोदरा (थाना चांद) में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह स्पष्ट करने का प्रयास कर रही है कि यह आत्महत्या है या कोई अन्य कारण है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

देहात थाना TI जीएस राजपूत ने बताया

महिला का शव जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया है। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

QuoteImage



Source link