जनसुनवाई में दिव्यांगों ने की पेंशन बढ़ाने की मांग: लाड़ली बहना जैसे 1250 रुपए करे सरकार; कटनी अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Katni News

जनसुनवाई में दिव्यांगों ने की पेंशन बढ़ाने की मांग:  लाड़ली बहना जैसे 1250 रुपए करे सरकार; कटनी अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Katni News


कटनी में दिशा दिव्यांग समिति के सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय की जनसुनवाई में अपनी मांगें रखीं। समिति ने मध्य प्रदेश के सभी दिव्यांगों और विधवाओं के लिए लाड़ली बहना योजना की तरह प्रतिमाह 1250 रुपए पेंशन की मांग की।

.

समिति के अध्यक्ष ब्रजकिशोर पाल ने कहा कि वर्तमान में दिव्यांगों और विधवाओं को मात्र 600 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिल रही है। यह राशि जीवन यापन के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपए मिल रहे हैं।

जनसुनवाई पहुंचे आवेदकों ने अपनी समस्या अधिकारियों को बताई।

पाल ने कहा कि दिव्यांग और विधवा व्यक्ति अक्सर अपना जीवन यापन करने में असमर्थ होते हैं। उन्हें अधिक आर्थिक सहायता की जरूरत होती है। महंगाई के इस दौर में 600 रुपए की पेंशन बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी नहीं है।

दिव्यांग सदस्यों ने अपर कलेक्टर से मांग की है कि वे इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें। साथ ही उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाएं। समिति का कहना है कि जिस तरह लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है, उसी तरह दिव्यांगों और विधवाओं को भी पर्याप्त आर्थिक मदद मिले।



Source link