दतिया को 17 दिन बाद नया कलेक्टर मिला: 2016 बैच के IAS स्वप्निल वानखेड़े को मिली जिम्मेदारी; सतना से हुए ट्रांसफर – Bhopal News

दतिया को 17 दिन बाद नया कलेक्टर मिला:  2016 बैच के IAS स्वप्निल वानखेड़े को मिली जिम्मेदारी; सतना से हुए ट्रांसफर – Bhopal News



दतिया को 17 दिन बाद नए कलेक्टर मिल गया है। राज्य शासन ने मंगलवार की रात दतिया कलेक्टर के पद पर स्वप्निल वानखेड़े की पदस्थापना की है।

.

वानखेड़े वर्तमान में सतना में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। 2016 बैच के आईएएस अफसर स्वप्निल वानखेड़े की यह पहले कलेक्टरी है। उनके चार्ज लेने के बाद दतिया के सीईओ जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल दतिया कलेक्टर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

संदीप माकिन के रिटायरमेंट के बाद रिक्त था पद

दतिया कलेक्टर के पद पर संदीप कुमार माकिन पदस्थ थे, वे 31 मई को रिटायर हो गए। इसके बाद से दतिया कलेक्टर के पद पर किसी अधिकारी की पोस्टिंग नहीं हो पाई थी। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने सीईओ जिला पंचायत दतिया अक्षय कुमार को प्रभारी कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी थी। आज मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद दतिया कलेक्टर के पद पर आईएएस अफसर स्वप्निल को पदस्थ किया गया है।



Source link