धोनी से कम नहीं ये दिग्गज… 42 साल की उम्र में मिली कप्तानी की जिम्मेदारी, आज भी बल्लेबाजों को कर देता है चित

धोनी से कम नहीं ये दिग्गज… 42 साल की उम्र में मिली कप्तानी की जिम्मेदारी, आज भी बल्लेबाजों को कर देता है चित


County Cricket: उम्र कोई भी हो लेकिन क्रिकेट का मोह किसी भी खिलाड़ी के जहन से हटने का नाम नहीं लेता है. 23 साल तक इंग्लैंड की टीम को सेवा देने वाले जेम्स एंडरसन अभी भी बल्लेबाजों को चित करने का माद्दा रखते हैं. अब काउंटी चैंपियनशिप में उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी मिल गई है. 42 साल के एंडरसन टूर्नामेंट के अगले दो मैच तक लंकाशायर टीम की कप्तानी करते दिखेंगे. नियमित कप्तान मार्क हैरिस कुछ दिनों तक फैमिली इमरजेंसी के चलते ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे. 

कब लौटेंगे हैरिस?

नियमित कप्तान मार्क हैरिस अपने पहले बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटे हैं. यही वजह है कि अनुभवी एंडरसन को टीम की कमान सौंपी गई है. ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद वह फिर से लंकाशायर की कप्तानी संभाल लेंगे. किसी भी पेशेवर टीम की कप्तानी का एंडरसन का यह पहला मौका है. जेम्स एंडरसन पिंडली की चोट की वजह से मौजूदा सत्र में केवल एक ही मैच खेल पाए हैं.

शानदार फॉर्म में एंडरसन

एंडरसन की कप्तानी में लंकाशायर अपना अगला मैच रविवार से केंट के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद चेस्टरफील्ड में डर्बीशायर के खिलाफ मैच होना है. एंडरसन ने विटैलिटी ब्लास्ट के 4 मैचों में 10 विकेट लेते हुए अपनी लय हासिल कर ली है. वह इस फॉर्म को अब रेड बॉल में दोहराना चाहेंगे. लंकाशायर के अंतरिम मुख्य कोच स्टीवन क्रॉफ्ट ने बीबीसी स्पोर्ट्स द्वारा कप्तानी को लेकर अपडेट दिया. 

ये भी पढे़ं.. फ्री… फ्री… फ्री, IND-ENG टेस्ट सीरीज में फैंस को बड़ी खुशखबरी, मुफ्त में रोमांच का मिलेगा फुल मजा

उत्साहित हैं कोच

हेड कोच ने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा, ‘एंडरसन ने केवल एक बार कप्तानी की है. वो, दुबई में प्री-सीजन टूर टी20 गेम था. काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर की कप्तानी उनके लिए गर्व और हमारे लिए भी बेहद रोमांचक होगी. उनके पास मैदान पर और बाहर देने के लिए बहुत कुछ है.’



Source link