पहले पिता को तो अब बेटे को मिला हीरा, एक झटके में हो गए मालामाल

पहले पिता को तो अब बेटे को मिला हीरा, एक झटके में हो गए मालामाल


Last Updated:

Panna Diamond News: हीरा मिलने के बाद राकेश गिरी गोस्वामी ने इसे डायमंड ऑफिस में जमा करवा दिया है. आगामी समय में होने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा. इसके बाद इन्हें पैसे दिए जाएंगे और रकम को चारों पार्टन…और पढ़ें

पन्ना. पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए. जी हां, मध्य प्रदेश के पन्ना के हर शख्स की यही मुराद होती है लेकिन पूरी किसी-किसी की ही हो पाती है. पन्ना की धरती जब-तब किसी को भी रंक से राजा बना देती है. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है. एक युवक को खेत में हीरा मिला है. जैसे ही उसे चमकीला पत्थर मिला, तो वह दौड़ा-दौड़ा हीरा कार्यालय पहुंच गया और पारखी से उसकी जांच करवाई. जैसे ही हीरा होने की पुष्टि हुई, तो वह खुशी से झूम उठा और अपने दोस्तों को भी इसकी खबर दे डाली. खास बात यह है कि पिछले साल युवक के पिता को भी हीरा मिला था और अब बेटे की किस्मत से भी इस जमीन से हीरा निकल आया. यानी कि पन्ना की धरती ने पिता-पुत्र को मालामाल कर दिया.

स्थानीय किसान राकेश गिरी गोस्वामी ने मार्च के महीने में हीरे की खदान लगाई थी, जिसमें उसके तीन अन्य दोस्त राजू जैन, राजेश शर्मा और राजेंद्र पार्टनर थे. उन्होंने सरकोहा में निजी जमीन पर यह खदान लगाई थी. मात्र तीन महीने के अंदर हीरा खोजने में सफलता मिली है. इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है और यह 3.01 कैरेट का है. राकेश गिरी ने लोकल 18 से कहा कि इससे जो पैसे मिलेंगे, वह अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में लगाएंगे.

जनवरी से जून महीने तक मिले 19 हीरे
हीरा मिलने के बाद राकेश गिरी गोस्वामी ने इसे हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. आगामी समय में होने वाली नीलामी में इसे रखा जाएगा. इसके बाद इन्हें पैसे मिलेंगे और इस पैसे को चारों पार्टनर बराबर बांटेंगे. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने लोकल 18 को बताया कि राकेश गिरी को जो हीरा मिला है, उसे कार्यालय में जमा करवा दिया है. यह उज्ज्वल किस्म का हीरा है. इससे पहले उनके पिताजी को भी हीरे मिल चुके हैं, जो कार्यालय में जमा हुए थे. जनवरी से लेकर जून महीने तक अब तक 19 हीरे मिल चुके हैं. इन सभी को आगामी नीलामी के लिए रखा जाएगा.

homemadhya-pradesh

पहले पिता को तो अब बेटे को मिला हीरा, एक झटके में हो गए मालामाल



Source link