मंगलवार को भाजपा नेता रामलखन नापाखेड़ली के नेतृत्व में शक्ति दल ने पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन से मुलाकात की। शक्ति दल ने बस स्टैंड पर स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
.
यह मांग बस स्टैंड पर बीते दिन हुई मारपीट की घटना के बाद की गई है। शक्ति दल के अनुसार बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थल पर पुलिस चौकी की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। राहगीरों, यात्रियों और दुकानदारों की सुरक्षा के लिए चौकी आवश्यक है।
प्रतिनिधि मंडल ने मारपीट के मामले में चारों आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान शक्तिदल के कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।